धनबाद(DHANBAD): धनबाद की मिट्टी भी अजीब है. विवाद यहां होता भी है और ख़रीदा भी जाता है. दुर्गा पूजा के चंदा को लेकर उठे विवाद और मारपीट के बाद धनसार दुर्गा पूजा समिति और धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स,मारवाड़ी समाज आमने-सामने हो गया है. चेंबर का आरोप है कि चंदा लेने गए सदस्यों ने सुशील पोद्दार के साथ मारपीट की और पूरे मारवाड़ी समाज को गालियां दी. दूसरी ओर शुक्रवार को पूजा समिति ने कहा है कि सुशील पोद्दार ने बिहारी समाज को खूब गरियाया. आरोप लगाया कि सुशील पोद्दार ने कहा कि तुम लोग बिहारी समाज चंदा का पैसा लेकर खा जाते हो. इसी पर विवाद हुआ. पूजा समिति का दावा है कि सुशील पोद्दार ने ही मारपीट की. जबकि चंदा लेने गए लड़के अपने बचाव में वहां से भाग गए. इधर, सुशील पोद्दार ने धनसार थाना में जो शिकायत की है, उसमें कहा है कि उनको पहले थप्पड़ से, फिर जुत्ते से और उसके बाद लोहे के रॉड से पीटा गया.
घर के दारवाजे पर भी डंडा पटकने का आरोप
घर के दारवाजे पर भी डंडा पटका गया. उन्हें धमकाया गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि The Newspost नहीं करता है. पूजा समिति का आरोप है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है और घटना की सच्चाई उसमें नहीं दिख रही है. इधर, इस घटना को लेकर धनबाद जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, मारवाड़ी समाज काफी आक्रोशित है. पूरे समाज को दी गई गाली को गंभीरता से लिया है. गुरुवार को मारवाड़ी संस्थाओं के सैकड़ो लोग धनबाद के सिटी एसपी से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई थी. सिटी एसपी ने भरोसा दिया है कि इस मामले में जल्द गिरफ्तारियां होंगी. जो भी हो, जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में जो कृत दिख रहा है , वह चंदा वसूली का कभी तरीका नहीं हो सकता है. किसने पहले समाज को गालियां दी, यह अलग बात है.
मारपीट चंदा वसूली का तरीका नहीं हो सकता
लेकिन जिस तरह से मारपीट की गई, शुरुआत चाहे, जिसने भी की हो, इसका कोई भी सभ्य समाज स्वीकृति नहीं देता है. जो भी हो, पूजा समिति चाहती है कि इस मामले का पटाक्षेप हो. नहीं तो आशंका है कि पूजा उत्साह के साथ नहीं हो सकता है. इधर, मारवाड़ी समाज भी युवकों की गालियों को बड़ा इश्यू बनाने का कोशिश कर रहा है. तो पूजा समिति भी बिहारी समाज को जोड़कर इस विवाद में तड़का लगाने की कोशिश की है. देखना है यह विवाद कहां और कब जाकर थमता है. दोनों पक्ष आमने-सामने है और बीच में है धनसार पुलिस. वीडियो में मारपीट की घटना स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रही है. लेकिन पूजा समिति का कहना है कि उसमें छेड़छाड़ की गई है जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि जो सच है, वही वीडियो वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
