धनबाद(DHANBAD): चुनाव का वक्त है. अब तो धनबाद लोकसभा से कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतार दिया है. भाजपा ने तो पहले ही विधायक ढुल्लू महतो को उम्मीदवार घोषित कर दिया था. अब चुनाव के तरह-तरह के रंग दिखने शुरू हो गए है. आगे और भी रंग दिखेंगे, सब एक दूसरे के करीबी होने का दंभ भरेंगे. दिल मिले अथवा नहीं मिले, लेकिन गले जरूर मिलेंगे. गले मिलने की तस्वीर भी वायरल होगी. एक तस्वीर The Newspost के हाथ लगी है. जिसमें बोकारो के विधायक विरंची नारायण, धनबाद के विधायक राज सिन्हा और भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो दिख रहे है. तीनों के चेहरे पर मुस्कान है. विधायक ढुल्लू महतो तो उम्मीदवार ही है, इसलिए उनका तो यह धर्म बनता हैं कि सबका समर्थन अपने पक्ष में करे. इसके लिए वह प्रयास भी कर रहे है. लोगों से मिल रहे हैं, सभी को एकजुट करने की कोशिश कर रहे है.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जीत के लिए धनबाद और बोकारो विधानसभा क्षेत्र की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस तस्वीर में बोकारो के विधायक और धनबाद के विधायक के साथ भाजपा प्रत्याशी दिख रहे है. यह अलग बात है कि धनबाद लोकसभा सीट से टिकट पाने के लिए कई लोग लाइन में लगे थे. लेकिन सबको पछाड़कर ढुल्लू महतो ने टिकट हासिल कर लिया. वैसे धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों को "अपनों" से निपटना पहली चुनौती होगी. यह अलग बात है कि भाजपा में विरोध को दबाने के लिए संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह और झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई धनबाद का दौरा कर चुके है. इस तस्वीर के बारे में बताया गया है कि गुरुवार को धनबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो, बोकारो के विधायक विरंची नारायण धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आवास पर मिलने पहुंचे थे. चुनाव को लेकर तीनों नेताओं में चर्चा हुई. यह तस्वीर विधायक राज सिंह के आवास की बताई गई है. यह तस्वीर क्या कुछ कहती है, इसका जवाब आने वाले वक्त में ही मिल पाएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो