गढ़वा(GADHWA):गढ़वा जिले के रंका थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने धनबाद के एक गैंग का खुलासा किया है, जो बड़ी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. इस गैंग ने रंका के हुरदाग़ गांव से नलजल योजना की पाइप चुराया करते थे इनकी चोरी की टेक्नीक काफी हाई थी.
पढ़ें मामले पर एसडीपीओ ने क्या जानकारी दी
रंका थाना परिसर मे आयोजित प्रेसवार्ता मे जानकारी देते एसडीपीओ रोहित सिंह ने बताया की धनबाद का यह बहुत बड़ा गैंग है, इस गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ने मे सफलता पाई है. इसका काम सिर्फ बड़ी बड़ी योजनाओं मे पड़े समानो का रेकी कर चुराने का का किया करता था. रंका मे भी इस गैंग ने नलजल कम्पनी के पाइप को चुरा रहा था. इसने 34 पाइप को चुरा लिया था, इसकी योजना डेढ़ सौ पाइप चुराने की थी, ये रामगढ़ मे किसी व्यवपारी को दस हजार रूपए प्रति पीस पाइप बेचने की प्लानिंग कर चुके थे, लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही इस गैंग को एसपी दीपक पाण्डेय के निर्देश पर छापेमारी कर पकड़ा गया.
पुलिस ने चारों के पास ये सामान किया बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार चारों गैंग के सदस्यों के पास से एक नया एस्कार्पियो,एक ट्रक,एक मोटरसाईकिल,चोरी के 34 डीआई पाइप बरामद किया है.वहीं उन्होंने बताया पुलिस लगातार इस गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने की जांच अभियान चला रही है, जल्दी ही सभी को पकड़ लिया जायेगा.