धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा में नव विवाहिता निशा कुमारी की हत्या ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद ने ही की थी. बुधवार को डीएसपी (ला एंड आर्डर )ने इसकी पुष्टि की. ब्रांच मैनेजर ने हत्या करने की मंशा से ही लड़की को छुट्टी के दिन कार्यालय बुलाया ,फिर चाकू से गोद दिया. आरोपी ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी कर ली गई है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. उसके पास से दो मोबाइल जब्त किये गए है. डीएसपी ने बताया कि एसएसपी द्वारा गठित टीम ने इस हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की है. मृतिका निशा कुमारी कुछ दिन पहले तक टाटा म्युचुअल फंड में कार्यरत थी.
शादी तय होने के बाद लड़की ने काम छोड़ दिया था
शादी तय होने के बाद उसने काम छोड़ दिया था. डीएसपी ने संभावना व्यक्त की है कि दोनों में पहले से प्रेम प्रसंग रहा होगा. यही हत्या का कारण हो सकता है. पुलिस आगे जाँच -पड़ताल कर रही है. इधर, यह भी पता चला है कि नीरज आंनद ने निशा की शादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. निशा की शादी में वह पत्नी और बच्ची के साथ शामिल भी हुआ था. लोग यह भी बताते है कि वह साइको किस्म का है. पहले तो निशा की शादी में हिस्सा लिया ,फिर उसकी हत्या कर देना भी यह बताता है कि वह साइको किस्म का ही है. लड़की की हत्या के बाद से ही पुलिस संदेही ब्रांच मैनेजर की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. ब्रांच मैनेजर घटना के बाद सरायढेला स्थित अपने घर गया था . घर में ही मोबाइल छोड़ दिया था. मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया और उसके बाद कहीं चला गया था. घर वालों को भी वह कुछ नहीं बताया था. मृतिका भी शादी शुदा थी और ब्रांच मैनेजर भी विवाहित है. इधर, सीसीटीवी में मृतिका ऑफिस जाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ती दिख रही थी.
22 जनवरी को ऑफिस में मिली थी लाश
फिर ब्रांच मैनेजर भी सीढ़ी से उतरते दिख रहा था . यही से ब्रांच मैनेजर पर संदेह गहराने लगा. लड़की की हत्या करने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया था. पुलिस जब मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की तो लड़की का लोकेशन दफ्तर में मिला. फिर सोमवार को जब दफ्तर खुलवाया गया तो लड़की की लाश मिली. 7 दिसंबर को लड़की की शादी हुई थी और 22 जनवरी को उसकी लाश धनबाद के बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा ए आई ए म्युचुअल फंड के दफ्तर में मिली. मनईटांड़ ,धनबाद की रहने वाली निशा के पिता दीपक भगत ने बताया था कि उन्होंने खुद बाइक से 21 जनवरी की दोपहर बेटी को बैंक मोड़ जेपी चौक छोड़ा था. गांधीनगर में निशा की एक करीबी की शादी होने वाली थी. इस शादी के लिए खरीदारी की बात कह कर मृतक बैंक मोड़ पहुंची थी. पिता ने बताया कि 2 साल से वहा पुत्री कार्यरत थी. शादी तय होने के बाद उसने काम छोड़ दिया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो