धनबाद(DHANBAD) | निरसा के कुमारधुबी स्टेशन की विकास योजनाओ का ,अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम रविवार को शिलान्यास किया. इस योजना के तहत कुमारधुबी स्टेशन के लिए 17 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. पूरे देश में लगभग 508 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है. जिसके तहत कुमारधुबी स्टेशन का भी चयन किया गया है. स्टेशन के दक्षिण की ओर नए स्टेशन भवन का निर्माण, यातायात संचालन और सुंदरीकरण में सुधार, प्रतीक्षालय ,टिकट काउंटरों में सुधार, शौचालयों में सुधार, अच्छी गुणवत्ता वाले टिकाऊ फर्नीचर, लिफ्ट, वेटिंग हॉल, एक्सलेटर ,स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, प्रकाश की व्यवस्था इत्यादि जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही हर स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद,बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान,भूनिर्माण जैसी योजनाओं को भी शामिल किया जाना है.
कुमारधुबी रेल स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल
अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ने वाले झारखंड के रेलवे स्टेशनों में, धनबाद मंडल में आने वाले कुल 15 स्टेशन शामिल हैं. इस योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर उन्हें स्मार्ट बनाया जाएगा और सुविधाएं बेहतर की जानी है. इस योजना के तहत यात्रियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएगी. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और कुमारधुबी में भी सैकड़ो लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनें. इसके लिए कुमारधुबी स्टेशन के प्लेटफार्म के उत्तर छोर में बड़ा सा पंडाल का निर्माण किया गया था . जहां विधायक और अधिकारियों के अलावे स्कूली बच्चे और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहें. इस बाबत आसनसोल रेलवे डीआरएम ने कहा कि कुमारधुबी स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं बहाल की जाएगी. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक स्टेशन भवन के अलावे फुट ओवर ब्रिज और लिफ्ट के साथ कुमारधुबी स्टेशन पर स्क्लेटर भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा कुमारधुबी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर कई कार्य किए जाएंगे.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट