धनबाद(DHANBAD): विवाद पुराना लेकिन घटना नई ,वह भी थाने से कुछ ही दूरी पर. आरोप फायरिंग का भी है. मामला कोयले के ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े होने का संदेह है. पुलिस सक्रिय हो गई है. अगल बगल के कैमरे की जाँच कर रही है. शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे झरिया के ऊपरकुल्ही में ऐसा ही कुछ हुआ. दो पक्षों में बहस के बाद मारपीट हुई. इस दौरान हवा में तीन चक्र गोलियां भी चलाई गई. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है. लेकिन इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई थी. सूचना पर तत्काल झरिया पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि एक पक्ष , जो पहले झरिया में ही रहता था, फिलहाल वह धनबाद में शिफ्ट कर गया है. किस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, इसका तो पता नहीं चला है, लेकिन ऊपरकुल्ही में मिस्टर मल्लिक के घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. झरिया पुलिस बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पुलिस कहती ,नहीं हुआ कोई खोखा बरामद
पुलिस का कहना है कि कोई भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. जांच हो रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मिस्टर मल्लिक ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि रात करीब 10 बजे स्कॉर्पियो पर सवार होकर तीन लोग आए और घटना को अंजाम दिया. मिस्टर मल्लिक ने फायरिंग की भी बात कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि संयोग अच्छा था कि किसी को गोली नहीं लगी. लोगों की भीड़ जुटते देख तीनों स्कॉर्पियो पर सवार होकर धनबाद की ओर भाग गए. सूत्र बताते हैं कि दोनों पक्ष ट्रांसपोर्टिंग का काम करते है. हो सकता है की लेनदेन सहित अन्य विवाद हो और उसी की परिणति इस घटना के रूप में हुई है. मल्लिक के एक संबंधी का कहना है कि चुनाव का समय है. ऐसे वक्त में इस तरह की घटना को अंजाम देना ठिठाई का ही परिणाम है. घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर झरिया थाना है. फिर भी घटना को अंजाम देने वालों को कोई भय नहीं था. उन्होंने पुलिस से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट --धनबाद ब्यूरो