धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बहुचर्चित नव विवाहिता निशा हत्याकांड का नामजद आरोपी ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद पुलिस की पकड़ में आ गया है. मंगलवार की देर रात को उसकी गिरफ्तारी होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार रात 10 बजे के बाद वह अपने फ्लैट पर आया था और वहीं से वह गिरफ्तार हुआ. पुलिस को पूछताछ में उसने क्या बताया है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. हो सकता है कि आज पूरे रहस्य पर से पर्दा उठे. पुलिस को वह क्या जानकारी देता है ,खुद पर लग रहे आरोपों पर क्या सफाई देता है,इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है.
हत्याकांड के सारे साक्ष्य ब्रांच मैनेजर के खिलाफ
दरअसल, हत्याकांड के सारे साक्ष्य ब्रांच मैनेजर के खिलाफ जा रहे थे. इसलिए पुलिस भी उसे ढूंढ रही थी. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर नौकरी छोड़ने और शादी के लगभग डेढ़ माह बाद रविवार को छुट्टी के दिन निशा ऑफिस आखिर क्यों गई थी? ऑफिस में ऐसा क्या हुआ? उसकी हत्या क्यों हुई?किसने निशा की हत्या की?किसके बुलाने पर निशा छुट्टी के दिन ऑफिस पहुंची थी? उस वक्त क्या कार्यालय में और कोई था?पुलिस इन सवालों का उत्तर जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस की जांच में निशा और आरोपी ब्रांच मैनेजर के मोबाइल कॉल डिटेल्स में दोनों के बीच कई बार बात होने के भी साक्ष्य मिले हैं. पुलिस को यह भी पता चला है कि मृतका की शादी में आरोपी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. रविवार को निशा बैंक मोड में खरीदारी करने गई थी और वहीं से लापता हो गई थी. सोमवार की सुबह उसकी लाश म्युचुअल फंड के ऑफिस में मिली थी. खंजर घोंप कर उसकी हत्या की गई थी. ब्रांच मैनेजर का दोनों मोबाइल उसके फ्लैट में उसकी पत्नी के पास मिले थे. पुलिस ने नीरज की पत्नी से भी पूछताछ की थी. बैंक मोड़ पुलिस ने मंगलवार को श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा म्युचुअल फंड के दफ्तर की तलाशी भी ली. लेकिन कहीं भी निशा की हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला. हथियार का गायब होना भी कई संदेशों को जन्म दे रहा है.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नीरज ने क्या-क्या कबूला
पुलिस ने श्रीराम प्लाजा में लगे कई सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल तो निशा के अलावा सिर्फ नीरज ही म्युचुअल फंड के दफ्तर में आते और निकलते दिख रहा है. इसके बाद अगले दिन सुबह घर वालों के साथ पुलिस आफिस पहुंची थी. पुलिस पता लगा रही है कि ऑफिस की चाबी किस-किस के पास रहती थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नीरज ने क्या-क्या कबूला है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. पिता के बयान पर पुलिस नीरज आनंद पर हत्या की प्राथमिक दर्ज कर जांच में जुटी थी. उसके पकड़े जाने से अब उसका पक्ष सामने आएगा. निशा कुमारी करीब 2 वर्षों तक म्युचुअल फंड में काम किया था. शादी तय हो जाने के बाद वह काम करना छोड़ दी थी. पुलिस भी यह मानकर चल रही है कि ब्रांच मैनेजर ही हत्याकांड पर से पर्दा उठा सकता है. वैसे सहकर्मी भी पुलिस के रडार पर है. हत्याकांड के बाद पुलिस ब्रांच मैनेजर को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो