धनबाद(DHANBAD) | 2016 के बाद धनबाद के SNMMCH यानी पुराने पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज की साख लौटी है. इस वर्ष एक सौ सीटों पर एडमिशन की तैयारी है. नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज प्रबंधन सक्रिय हो गया है. 2023- 24 में नेशनल मेडिकल कमीशन ने यहां सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दिया है. हॉस्टल से लेकर एक सौ छात्रों को पढ़ाने के लिए क्लास रूम की तैयारी हो गई है. फैकल्टी, मैन पावर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों के कारण तत्कालीन एमसीआई ने सीटें घटाकर 50 कर दी थी. लंबे प्रयास के बाद सीटों की संख्या बढ़ी है. इसी महीने के अंत तक हो सकता है कि एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाए. 23- 24 के लिए एमबीबीएस की कक्षाएं पहली अगस्त से शुरू होनी है.
नेशनल मेडिकल कमिशन ने निर्देश जारी कर दिया है
नेशनल मेडिकल कमिशन ने इसका निर्देश जारी कर दिया है. एमबीबीएस की 50 सीट में स्टेट कोटे से 41, ऑल इंडिया कोटा से सात और सेंट्रल नॉमिनी कोटे से 2 छात्रों का नामांकन होता था. सीट बढ़ने के बाद यहां स्टेट कोटे से 83, ऑल इंडिया कोटा से 15 और सेंट्रल कोटे से 2 छात्रों का नामांकन होगा. धनबाद के लिए यह उपलब्धि है. अब यहां से एक सौ बच्चे डॉक्टर बनकर निकलेंगे. पहले इस कॉलेज का नाम पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज था लेकिन झारखंड सरकार ने इसका नाम बदलकर शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कर दिया. हालांकि यहां अभी भी कई अ व्यवस्थाएं हैं लेकिन सीटों की संख्या जब बढ़ गई है तो प्रबंधन और सरकार पर भी बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. सारी कमियों को दूर करें अन्यथा फिर अगर सीटों की संख्या घटानी पड़ी तो यह प्रबंधन और सरकार के लिए नाक कटवाने जैसी बात होगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो