धनबाद(DHANBAD) | भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में संचालित भूमि कन्या आउटसोर्सिंग कंपनी एक बार फिर चर्चा में है. यह बात अलग है कि इस बार अवैध उत्खनन और चाल धसने के कारण यह कंपनी लोगों की जुबान पर नहीं है. रविवार सुबह से आग लगने के कारण यह परेशानी का कारण बनी हुई है. बीसीसीएल के एरिया 4 स्थित मोदी डीह (सिजुआ) कोलियरी में यह आउटसोर्सिंग कंपनी चल रही है. लोग बताते हैं कि हैवी ब्लास्टिंग और कोयले के अवैध उत्खनन के कारण भीषण आग लग गई है. आरोप तो यह भी है कि आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस के नियमों को दरकिनार कर ब्लास्टिंग के जरिए अग्नि प्रभावित इलाके में कोयले का उत्खनन कर रही है.
अवैध उत्खनन के मुहाने भी हो सकते है कारण
जिस वजह से आज आग ने बड़ा आकार ले लिया है. अमूमन होता यह है कि अवैध उत्खनन के कारण मुहाने खुले रहते हैं, जिस वजह से हवा के संपर्क में आने से आग बढ़ने लगती है और शायद ऐसा ही कुछ यहां भी हुआ है. जहां आग लगी है, वहां से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों की बस्ती है. जहां लोग अभी भी रहते है. ग्रामीणों का आरोप है कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद यहां ब्लास्टिंग की जाती है. आग की लपटें निकलती है. गांव वालों को अपनी सुरक्षा को लेकर डर समाया हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की शाम यहां ब्लास्टिंग की गई थी. जिससे चारों ओर धुँवा फैल गया था ,लेकिन उस समय तक आग नहीं देखी गई थी.
सुबह होते- होते विकराल रूप हो गया आग का
लेकिन आग धीरे-धीरे बढ़ते -बढ़ते सुबह होते- होते विकराल रूप धारण कर लिया. बगल के गांव वालों का कहना है कि उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाया जाये. कंपनी की ओर से आग पर काबू पाने के लिए भराई का काम शुरू किया गया है. जेसीबी मशीन और हाईवा जैसे बड़ी मशीनों को लगाया गया है. बावजूद आग रुक नहीं रही है. प्रबंधन का कहना है कि यह अग्नि प्रभावित परियोजना है. इसलिए यहां आग भड़क गई है. किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं की गई है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल जो भी हो, ग्रामीणों का आरोप अगर सही है तो आग प्रभावित इलाके में ब्लास्टिंग तो नहीं ही होनी चाहिए. वैसे भी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों को दरकिनार कर कोयले का उत्खनन करती है. अवैध उत्खनन करने वालों को भी प्रश्रय देती है, नतीजा सामने है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+