धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों की सोमवार को सामूहिक इस्तीफे की घोषणा के बाद धनबाद से लेकर रांची तक हलचल मच गई. इसके बाद तो सरकार और जिला प्रशासन रेस हो गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी सक्रिय हो गए. आनन-फानन में मिश्रित भवन में जिला 20 सूत्री समिति के लिए कार्यालय आवंटित हुआ. कुछ प्रखंडों में भी कार्यालय आवंटित किए गए.
सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय
सोमवार को पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफे की घोषणा की थी. जिला के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सक्रियता बढ़ा दी. कहा जाने लगा कि जिला और प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री समिति की बातें अगर प्रशासन नहीं सुनता है तो यह गलत बात है. इतने दिनों बाद भी कार्यालय आवंटित नहीं होना दुखद है. बता दें कि सोमवार को 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने मीडिया से बात करते हुए घोषणा की थी कि समिति की उपेक्षा हो रही है. ऐसे में समिति में बने रहना कठिन है. उन लोगों ने सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. इधर, इस घोषणा ने कांग्रेस सहित सरकार में हलचल मचा दी .कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले में हस्तक्षेप किया. उनका कहना है कि धनबाद में जिला 20 सूत्री की बैठक जल्द होगी. प्रभारी मंत्री खुद धनबाद जाकर बैठक करेंगे. सदस्यों की बातें सुनेंगे. अभी जो संवाद हीनता की स्थिति पैदा हो गई है, उसे दूर किया जाएगा.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद