धनबाद(DHANBAD): धनबाद के प्रतिष्ठित एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य के तबादले के बाद उठे विवाद ने धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को सुर्खियों में ला दिया है. उच्च शिक्षा विभाग की 4 सदस्य टीम ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी पर लगे विभिन्न आरोपों की जांच की. जांच टीम कल दिनभर धनबाद में रही और सभी आरोपों की लगभग जांच की. वित्त विभाग जांच टीम के निशाने पर रहा. वित्त विभाग के अलावा अन्य विभाग की भी जांच हुई. 5 घंटे की जांच के बाद शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय टीम लौट गई .
जांच टीम ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा
जांच टीम के निशाने पर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट द्वारा खोला गया डोनेशन एंड स्पॉन्सरशिप बैंक के अकाउंट भी था. इस अकाउंट में कई लोगों से दान की राशि लेकर जमा की गई है. बीएड कॉलेजों से 7, 7 लाख लेने का आरोप है. इसके अलावा भी प्राचार्य सहित अन्य कॉलेजों से राशि ली गई है .यह सब मामला विधानसभा तक भी पहुंचा है. उसके बाद उच्च शिक्षा सचिव के स्तर से टीम गठित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है .इस बीच जांच टीम ने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनके सभी आरोपों की जांच की जाएगी.
छात्रों ने जांच कमिटी को सौंपा मांग पत्र
मंगलवार को अंदर जांच चल रही थी और बाहर छात्रों का महा धरना चल रहा था. छात्रों के दल ने जांच कमेटी को मांग पत्र भी सौंपा. एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने जांच टीम को 14 सूत्री मांग पत्र दिया. जांच टीम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. लंबे संघर्ष के बाद धनबाद को मिला बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय विवादों से घिर गया है. अभी विश्वविद्यालय ठीक से चलना भी शुरू नहीं किया था कि इसकी चाल टेढ़ी हो गई है. आरोपों की फेहरिस्त लंबी हो गई है. कई सवाल उठ रहे हैं. प्राचार्य के ट्रांसफर पोस्टिंग की बात हो अथवा विकास फंड की, गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही है. अब देखना है कि जांच टीम की जांच रिपोर्ट में किन-किन बातों पर फोकस होता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो