धनबाद(DHANBAD): धनबाद में इतना अधिक कोयला और बालू चोरी और तस्करी के बावजूद राजस्व वसूली में 114 परसेंट की उपलब्धि हासिल की है, लेकिन यहां एयरपोर्ट नहीं है. धनबाद का रेल मंडल देश का आमदनी के मामले में नंबर एक रेल मंडल बन गया है, लेकिन धनबाद में एयरपोर्ट की सुविधा नहीं है. हालत यह है कि जगे में धनबाद एयरपोर्ट, एयरपोर्ट तो चिल्ला ही रहा है, सोए में भी अब सपने में धनबाद को एयरपोर्ट दिखाई देता है. लेकिन यह सपना सपना ही रहेगा, या सच होगा, इस पर अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी. लेकिन इतना तो तय है कि कहीं से भी अगर कोई उम्मीद जगती है तो धनबाद उत्साहित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
धनबाद में एयरपोर्ट के लिए संसदीय कार्य और संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर धनबाद में एयरपोर्ट के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा है. 18 मार्च को धनबाद दौरे के दौरान बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उन्हें ज्ञापन दिया था ,जिसमें धनबाद में एयरपोर्ट के लिए स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया गया था. मंत्री ने उक्त ज्ञापन पर नगर विमानन मंत्री से विचार करने का आग्रह किया है. 18 मार्च को मंत्री सांसद खेल महोत्सव और मारवाड़ी युवा मंच के कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद पहुंचे थे. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के आवास पर भोजन के दौरान बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था. उस समय पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार भी मौजूद थे. धनबाद से दिल्ली लौटने के बाद मेघवाल ने 23 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिल धनबाद एयरपोर्ट के लिए दिए गए ज्ञापन को दिया. साथ में खुद का लिखा एक पत्र भी दिया. नागर विमानन मंत्री को दिए गए पत्र के प्रति उन्होंने बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी भेजा है. मंत्री के इस प्रयास की बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सराहना की है. सदस्यों ने कहा है कि अगर धनबाद को एयरपोर्ट मिलता है तो धनबाद उनका हमेशा हमेशा के लिए आभारी हो जाएगा. लोग उम्मीद जता रहे हैं कि बात कुछ आगे जरुर जाएगी. धनबाद देश की कोयला राजधानी है और यहां कई इतिहास बने और बिगड़े हैं. यह भी एक इतिहास है कि धनबाद में पहले एयरपोर्ट की सुविधा थी लेकिन उसे छीन ली गई. जगह-जगह एयरपोर्ट बन रहे हैं लेकिन धनबाद इससे अछूता है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
