धनबाद(DHANBAD): भारत जोड़ो की बात, आम जनों के साथ- कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार की सुबह धनबाद के गांधी सेवा सदन से एक बाइक रैली निकली. इस रैली का नेतृत्व वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह कर रहे थे. गांधी सेवा सदन में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यह रैली अपने गंतव्य की ओर निकली. रैली को वरीय कांग्रेस नेता अनंत नाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली धनबाद से तो निकली है और निरसा, सिंदरी, चंदनकियारी , बोकारो, झरिया होते हुए देर शाम को वापस गांधी सेवा सदन लौटेगी .इसके पहले यह रैली 180 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी.
सुप्रीम कोर्ट के स्टे से कांग्रेस के लोग उत्साहित
इस बीच शुक्रवार को राहुल गांधी की सांसदी खत्म होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्टे आ गया, उसके बाद तो इस रैली को असत्य पर सत्य की जीत का विजय प्रतीक भी मान लिया गया. रैली में काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. उनका उत्साह चरम पर था. इस रैली के जरिये आम जनों को बताया जाएगा कि कांग्रेस सहित भारत के 26 प्रगतिशील दलों के नेता संविधान के निहित, भारत के विचार की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प लिए है. . हमारे गणतंत्र के चरित्र पर भाजपा व्यवस्थित ढंग से हमला कर रही है. देश का इतिहास सबसे महत्वपूर्ण मोड़ पर है. भारतीय संविधान के मूलभूत स्तंभ को, धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र, आर्थिक संप्रभुता, सामाजिक न्याय को खतरनाक ढंग से कमजोर किया जा रहा है. मणिपुर को तबाह करने वाली त्रासदी पर गंभीर चिंता व्यक्त करने की जरुरत है .
प्रधानमंत्री की खामोशी को अभूतपूर्व बताया गया
प्रधानमंत्री की खामोशी को अभूतपूर्व बताया गया. आवश्यक वस्तुओ की लगातार बढ़ती कीमत और रिकॉर्ड बेरोजगारी के खिलाफ संकल्प को मजबूत करने की बात लोगों को समझाई जा रही है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ पैदा की जा रही नफरत और हिंसा को हराने के लिए सभी दल एक साथ आए है. इसमें आम जनता का भी सहयोग चाहिए. रैली गांधी सेवा सदन से लुबी सर्कुलर रोड होते हुए निकली. रैली की खासियत यह रही कि लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे. यह रैली कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई. और देश की वर्तमान हालातों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. वैसे जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, हर पार्टी की गतिविधियां बढ़ रही है. शुक्रवार को राहुल गांधी के मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्टे कांग्रेसियों में और उत्साह भर दिया है और कांग्रेसी काफी जोश और खरोश में दिख रहे है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के जुबान पर यही बात है कि सत्य को दबाया और छुपाया नहीं जा सकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो