धनबाद(DHANBAD): 7 दिसंबर को उसकी शादी हुई थी और 22 जनवरी को उसकी लाश धनबाद के बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा ए आई ए म्युचुअल फंड के दफ्तर में मिली. शादी तय होने के बाद मृतक निशा दफ्तर जाना छोड़ दी थी. हत्या करने का आरोप ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद पर है. नीरज आनंद भूमिगत हो गया है. पुलिस को शक है कि नीरज ने ही शादीशुदा निशा को दफ्तर बुलाकर उसके पीठ में खंजर घोंप हत्या कर दी. श्रीराम प्लाजा व आसपास के भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा से नीरज आनंद की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. निशा के पिता दीपक भगत ने भी सीधे तौर पर नीरज को हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर नीरज की तलाश कर रही है. उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है.
शक के दायरे में ब्रांच मैनेजर
बैंक मोड़ पुलिस, सराय ढेला पुलिस की मदद से नीरज की तलाश के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. रविवार को दोनों दफ्तर में कैसे पहुंचे, इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सीसीटीवी में अकेले करीब एक बजे निशा दफ्तर आती नजर आई. जबकि 2.38 बजे अकेले नीरज आनंद दफ्तर से निकलकर जाते दिख रहा है. घटनास्थल पर कोई हथियार नहीं मिला है. नीरज का फरार होना भी उसके खिलाफ सबसे बड़ा सबूत बन रहा है. नीरज भी शादीशुदा है .पोस्टमार्टम में मौत की वजह पीठ में नुकीली चीज के प्रहार से फेफड़ा जख्मी होना बताया जा रहा है. निशा का सिर कुर्सी पर और उसका पूरा शरीर जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके शरीर के हिस्से में चोट के निशान भी थे. उसके साथ जोर जबरदस्ती जांच के लिए कई डीएनए सैंपल लिए गए हैं.
पूरा मामला
मनई टांड़ धनबाद की रहने वाली निशा के पिता दीपक भगत ने बताया है कि उन्होंने खुद बाइक से 21 जनवरी की दोपहर बेटी को बैंक मोड़ जेपी चौक छोड़ा था. गांधीनगर में निशा की एक करीबी की शादी होने वाली थी. इस शादी के लिए खरीदारी की बात कह कर मृतक बैंक मोड़ पहुंची थी. पिता ने बताया कि 2 साल से वहां पुत्री कार्यरत थी. शादी तय होने के बाद उसने काम छोड़ दिया. इसी बात से लेकर मैनेजर नाराज था. पिता के अनुसार शाम तक पुत्री घर नहीं आई तो उन्होंने मामले की शिकायत बैंक मोड़ थाने में की. पुलिस लगातार निशा का मोबाइल लोकेशन खंगाल रही थी.
मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले से उठ सकता है पर्दा
सोमवार की सुबह लोकेशन के आधार पर पुलिस दफ्तर तक पहुंची और कर्मी को बुलाकर ऑफिस खोला तो अंदर निशा का शव पाया गया. शव बरामद होने के 20 घंटे पहले हत्या करने की आशंका व्यक्त की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन कार्यालय बुलाकर हत्या करने की घटना ने सबको चौंका दिया है. सीसीटीवी में निशा सीढ़ी चढ़ती दिख रही है और मैनेजर बाहर निकलता भी दिख रहा है. मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो