धनबाद(DHANBAD); शनिवार की सुबह धनबाद के बरवाअड्डा में कोयला लोड ट्रको की जांच को पहुंची टीम की उस वक्त घिग्घी बंध गई ,जब ट्रक चालकों ने विरोध कर दिया. दरअसल जांच टीम में मौजूद एक जवान ने एक चालक को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद तो चालक बिफर पड़े. चालक कहने लगे कि वह बैध कागज पर कोयला लेकर जा रहे है. वह कोई चोरी का कोयला नहीं ले जा रहे हैं. ऐसे में अधिकारी कागज की जांच करें लेकिन थप्पड़ क्यों मरेंगे. चालक यह भी कहते सुना गया कि उसकी कान से सुनाई नहीं दे रहा है. वह बार-बार जिस जवान ने थप्पड़ जड़ा था, उसका चेहरा कैमरा के सामने करने को कह रहा था. हुआ कुछ यू कि शनिवार की सुबह किसान चौक के समीप जीटी रोड पर गोविंदपुर सीओ की अगुवाई में कोयला लोड वाहनों के कागजात की जांच की जा रही थी.
सिपाही के थप्पड़ जड़ने के बाद बिगड़ी बात
उसी दौरान थाना के एक सिपाही ने एक ड्राइवर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद तो वाहन चालक और उसके साथी जांच टीम पर बरस पड़े. उस समय जांच टीम में मौजूद अधिकारियों की बोलती बंद हो गई थी. सड़क जाम करने पर चालक उतारू थे और वह थप्पड़ मारने वाले सिपाही पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बता रहे थे कि जब सही कोयला लेकर जा रहे हैं, जांच में सहयोग कर रहे हैं तो पुलिस उन्हें थप्पड़ क्यों मारा. बाद में समझाने के बाद चालक शांत हुए और स्थिति सामान्य हुई. जाँच टीम को भी राहत मिली. अगल-बगल के लोगों का कहना है कि धनबाद जिले में धड़ल्ले से कोयला चोरी हो रही है. फर्जी पेपर पर कोयला बाहर की मंडियों में भेजा जा रहा है.
10-20 प्रतिशत लोग जो कोयला का सही काम कर रहे हैं परेशान हो रहे
पुलिस से लेकर सभी एजेंसियों को इसकी जानकारी है, बावजूद जो भी 10-20 प्रतिशत लोग जो कोयला का सही काम कर रहे हैं ,उनको परेशान किया जा रहा है. फर्जी पेपर पर कोयला ढोने वाले वाहनों को नहीं रोका जा रहा है. कोयला चोरों की हिम्मत तो इतनी अधिक बढ़ गई है कि कोयला अधिकारियों को पीट दे रहे है. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारी शुक्रवार को उपायुक्त से मिले और आरोप लगाया कि f.i.r. करने के बाद भी कोयला चोरों पर कार्रवाई नहीं होती. नतीजा है कि कोयला चोर अब उनके लिए जान का खतरा बन गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो