धनबाद(DHANBAD): सोमवार की रात धनबाद का लोयाबाद बम और गोलियों की तड़तड़ाहट से धुआं धुआं हो गया. वर्चस्व की इस लड़ाई में लोयाबाद रेलवे साइडिंग दहल उठी. दो पक्षों की हिंसक झड़प में 45 मिनट तक रुक रुक कर गोली और बम चलते रहे. एक युवक को गोली लगने की बात कही जा रही है. वहीं कई अन्य के घायल होने की भी खबर है. 50 राउंड से भी अधिक गोलियां चली है. एक दर्जन बम फोड़े गए हैं. पत्थर बाजी भी की गई है. पुलिस ने दो जिंदा बम और गोली भी बरामद की है. उपद्रवियों के आगे पुलिस भी असहाय दिख रही थी. दोनों पक्षों की लड़ाई में पुलिस के वाहन का शीशा भी फूट गया .
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोमवार की रात लोयाबाद 20 नंबर के युवक साइडिंग में नियोजन देने व प्रदूषण को लेकर ट्रांसपोर्टिंग रोकर धरना दे रहे थे. ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने से दर्जन भर से अधिक हाईवा सड़क पर खड़े हो गए. दूसरी ओर ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने पर दूसरे गुट के लोग आक्रोशित हो गए. यह लोग पहले थाना पहुंचे. वहां ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने की मांग की. आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन हाईवा को रोक दिए हैं. रंगदारी मांगी जा रही है. फिर वहां से आंदोलन स्थल पर जाकर ट्रांसपोर्टिंग चालू करने को कहने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई. फिर यह बहस धक्का मुक्की में बदल गई. देखते-देखते दोनों ओर से पत्थर चलने लगे. इसके बाद गोली बम का इस्तेमाल किया जाने लगा. पुलिस को उपद्रवियों पर नियंत्रण पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी .कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब जाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका.
महिलाओं ने थाने में घुसकर की मारपीट
आरोप तो यह भी है कि घटना के बाद कुछ आक्रोशित महिलाएं लोयाबाद थाने में घुस गई और तोड़फोड़ की. थाने में टेबल पर रखे शीशे को तोड़ दिया. महिलाओं की पुलिस अधिकारियों से नोक झोंक भी हुई. बाद में वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले का जायजा लिया. देर रात दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत की है. बता दें कि लोयाबाद स्टेशन के समीप नई रेल साइडिंग में निजी कंपनी कोयला गिराकर रैक से बाहर भिजवाती है. साइडिंग में वर्चस्व कायम करने को लेकर लोयाबाद निमिया टांड़ व लोयाबाद 20 नंबर के कुछ लोगों में तनातनी चल रही थी. दोनों गुट अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे. और यह घटना उसी की परिणति बताई जा रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो