धनबाद(DHANBAD): एक समय था जब रेलवे ने एक के बाद एक रेल गाड़ियों में शीत ताप नियंत्रित बोगियो की संख्या बढ़ा दी. उसे वक्त जनरल और स्लीपर बोगियों की संख्या घटा दी गई .लेकिन जब साधारण श्रेणी का टिकट लेकर लोग स्लीपर और एसी बोगी में सवार होने लगे ,तो निर्णय में बदलाव करने का निश्चय किया गया है .हर दिन रेलवे के ट्विटर अकाउंट पर इस तरह की शिकायतें आ रही थी. लगातार ऐसी शिकायतों से परेशान होकर रेलवे ने धनबाद पहले एलेप्पी एक्सप्रेस में 2 सेकंड एसी बोगी घटाकर 22 जुलाई से एक स्लीपर और एक जनरल बोगी बढ़ाने की घोषणा की. अब इसी तर्ज पर गंगा दामोदर और गंगा सतलज एक्सप्रेस में जनरल बोगी बढ़ाई जा रही है.
आने वाले अगस्त महीने से धनबाद से खुलने वाली गंगा सतलज और गंगा दामोदर ट्रेन नए कंपोजिशन के साथ चलेगी. धनबाद ,पटना, धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में दो स्लीपर बोगी कम हो जाएगी. इसके बदले दो जनरल बोगियां बढ़ाई जाएगी. इसी तरह धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस में 2 सेकंड एसी बोगी घटाकर एक जनरल व एक स्लीपर बोगी जोड़ने की घोषणा हुई है .रेलवे ने पिछले साल गंगा दामोदर एक्सप्रेस में पारंपरिक बोगी हटाकर एलएचबी कोच देने की व्यवस्था की थी. नए कोच के साथ ट्रेन का कंपोजिशन भी बदल दिया गया था. अभी गंगा दामोदर एक्सप्रेस में सिर्फ तीन जनरल बोगियां है ,जबकि रिजर्वेशन के लिए आठ स्लीपर, 6 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी व एक फर्स्ट एसी सहित 22 बोगियां इस ट्रेन के साथ चलती हैं .
15 अगस्त से धनबाद से और 16 अगस्त से पटना से गंगा दामोदर में आठ स्लीपर के बदले छह स्लीपर बोगियां ही जोड़ी जाएंगी. जनरल बोगियो की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो जाएगी. गंगा दामोदर की रैक से ही पटना दुमका एक्सप्रेस भी चलती है. लिहाजा 16 अगस्त से पटना दुमका एक्सप्रेस का भी कंपोजिशन बदल जाएगा. इसी तरह धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस में अभी जनरल की तीन, स्लीपर की पांच, थर्ड एसी की 6, सेकंड एसी की चार, फर्स्ट एसी की एक और एक पेंट्री कार की बोगी सहित 22 बोगियां है. अगस्त महीने से धनबाद से गंगा सतलाज में सेकंड एसी की दो बोगी घटाकर एक जनरल और एक स्लीपर बोगी बढ़ा दी जाएगी. यानी ट्रेन चार जनरल और छह स्लीपर बोगी के साथ चलेगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो