धनबाद(DHANBAD) | ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद कोयला एवं बालू के अवैध खनन एव परिवहन रुक नहीं रहा है. उपायुक्त के निर्देश पर कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने शनिवार की रात गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व बलियापुर में बड़े पैमाने पर औचक छापामारी अभियान चलाया. अभियान में अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों पर लगभग 156 टन अवैध कोयला लदा हुआ था. निरसा में 3, बरवाअड्डा में 2, बलियापुर में 1 एवं गोविंदपुर में 1 एफआईआर दर्ज की गई है. निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी सहित ट्रक के चालक एवं मलिक पर प्राथमिक दर्ज की गई है.
छापेमारी में शामिल थे बड़े अधिकारी
इस कार्रवाई में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, माइंस इंस्पेक्टर विनोद प्रमाणिक के अलावा संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने निरसा के खुदिया फाटक के पास 11.180 एमटी अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त किया. साथ ही संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी, पिता परमहंस तिवारी, निरसा कांटा तथा अन्य के विरुद्ध निरसा थाना में कांड अंकित किया गया है. निरसा के कांडा डंगाल के जंगल से भी 3.50 मेट्रिक टन अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया गया तथा सपन गोराई उर्फ तपन गोराई, पिता पोलहू गोराई के विरुद्ध निरसा थाना में कांड दर्ज किया गया है.
खुदिया फटाक से 2.5 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त
इसके अलावा खुदिया फटाक से जाने वाली एमपीएल रोड में 2.5 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 39 सी 2589 को जब्त कर निरसा थाना में कांड दर्ज किया गया है. टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र से 35 - 35 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37 डी 3615, ट्रक संख्या सीजी 04 एमक्यू 7543, ट्रक संख्या जेएच 09 बीडी 9264 व ट्रक संख्या जेएच 10 सीए 5645 को जब्त किया। सभी ट्रक के चालक और मालिक पर गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 403 / 2023 दिनांक 24.12.2023 दर्ज किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोयला, बालू तथा अन्य खनिज के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार औचक छापामारी अभियान जारी रहेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो