धनबाद(DHANBAD): रोजगार के लिए युवाओं ने पहले भी धरना दिया था. फिर दूसरी बार सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. उनकी मांग है कि वह बीसीसीएल से प्रशिक्षण लिए हैं ,इसलिए उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए. वह आईटीआई पास भी हैं ,पूर्व में दिए गए धरने के बाद आश्वासन मिला था कि रोजगार के लिए कोई न कोई रास्ते निकाले जाएंगे. लेकिन कुछ नहीं हुआ तो फिर से धरना पर बैठ गए हैं.
बीसीसीएल प्रबंधन दे रोजगार
उनका कहना है कि वह लोग आईटीआई प्रशिक्षित है, बेरोजगारी की मार झेल रहे है. बी सीसीएल से प्रशिक्षण लिया है ,इसलिए बीसीसीएल को उनके रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए. बेरोजगार युवकों द्वारा कुछ महीने पहले भी बीसीसीएल मुख्यालय पर धरना दिया गया था. तब आश्वासन मिला था कि रोजगार की दिशा में पहल की जाएगी. लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद भी कोई बात नहीं बनी.
दोबारा बैठना पड़ा है धरने पर
नतीजा है कि दोबारा उन्हें अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होना पड़ा है. उनका यह भी कहना है कि सरकार और प्रबंधन का दायित्व है कि सभी अप्रेंटिस को रोजगार दे. आपको बता दें कि पहले जब घर ना हुआ था तो मजदूर संगठन के लोगों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया था. वह धरना स्थल पर पहुंचे थे और बीसीसीएल प्रबंधन को कठ घरे में खड़ा किया था. इस बार देखना है कि उनका आंदोलन कब तक चलता है और किनका -किनका साथ उन्हें मिलता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद