धनबाद(DHANBAD): धनबाद में शनिवार से शुरू हुई अपराध की घटनाएं मंगलवार को "एक्सट्रीम" पर पहुंच गई. मंगलवार को दिनदहाड़े धनबाद के भूली थाना क्षेत्र के जिया साइबर कैफे पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दुकान मालिक का कहना है कि प्रिंस खान तीन लाख रंगदारी मांग रहा है और इसलिए मंगलवार को फायरिंग कराई गई. जबकि पुलिस कह रही है कि मामले की जांच चल रही है. कितनी गोलियां चली है, इसकी सूचना एकत्रित की जा रही है. घटना के बाद डीएसपी सहित भूली थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की.
प्रिंस खान और बंटी खान मांग रहे रंगदारी
दुकान मालिक का कहना है कि प्रिंस खान और बंटी खान उसे रंगदारी की मांग कर रहे है. रंगदारी नहीं देने के कारण ही यह सब कांड कराया गया है. फायरिंग का तरीका वही पुराना था. ऐसा फायरिंग करो कि किसी को गोली लगे नहीं और जिसे धमकाना है, वह डर भी जाए और चुपचाप रंगदारी पहुंचा दे. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ तीन फायरिंग की. उसके बाद चलते बने. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है. झारखंड एटीएस और धनबाद पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद प्रिंस खान का गिरोह काबू में नहीं आ रहा है.
रंगदारी के लिए के लिए कराई गई फायरिंग
रंगदारी के लिए फायरिंग करा दी जा रही है. वैसे, शनिवार से ही धनबाद में अपराध की घटनाओं का जो क्रम शुरू हुआ है, वह मंगलवार को फायरिंग के रूप में सामने आया. प्रिंस खान गैंग अभी तक केवल धनबाद पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था लेकिन अब तो झारखंड एटीएस के लिए भी बड़ा चुनौती बन गया है. धनबाद में शनिवार को सरायढेला थाना क्षेत्र में झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी नवीन कुमार सिन्हा की माता विमला सिंह के गले से अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली. वहीं, रविवार को झरिया के लाल बाजार निवासी बुजुर्ग महिला मधुलिका केसरी से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. सोमवार को दिन के 12:30 बजे कतरास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फायरिंग कर लूटपाट की.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो