धनबाद(DHANBAD): गोविंदपुर के आमा घाटा के पास रविवार की रात बड़ी दुर्घटना हुई. ट्रक और हाईवा में सीधी टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक और खलासी गाड़ियों में ही फंस गए. कड़ी मेहनत के बाद क्रेन से चारों को बाहर निकाला गया. हादसे में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर की ओर से जा रहे हाईवा को धनबाद की ओर जा रहे ट्रक ने डिवाइडर से उछल कर जोरदार टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में सामने का हिस्सा एक दूसरे से फंस गया. लोगों के काफी प्रयास के बाद जब दोनों का हिस्सा अलग अलग नहीं हुआ तो क्रेन का सहारा लिया गया. क्रेन आने के बाद दोनों वाहन के चालक और खलासी को बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने काफी सहयोग किया.
धनबाद में रात को सड़क पर निकलें जरा संभल कर
आपको बता दें कि कम से कम रात में बड़े वाहन बेतरतीब ढंग से धनबाद की सड़कों पर चलते हैं. हाईवा को तो धनबाद में साइलेंट किलर का नाम तक दे दिया गया है. ट्रक भी कम तेज गति से नहीं चलते हैं. एक तो वाहन ओवरलोड रहते हैं, ऊपर से गति उनकी काफी तेज होती है. इस वजह से थोड़ी सी भी चूक होने पर वाहन चालक संतुलन खो देते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती हैं. बहरहाल बीती रात धनबाद में एक बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद