धनबाद (DHANBAD): धनबाद के बलियापुर में भास्कर के रिपोर्टर प्रवीर महतो पर हमला मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ज़िप सदस्य के पति समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इस बीच गुरुवार को बलियापुर पुलिस ने रांची रिम्स जाकर इलाज करा रहे प्रवीर महतो का बयान लिया. प्रबीर महतो ने जिला परिषद संख्या 24 की सदस्य श्वेता कुमारी के पति राजू महतो, धनु गोराई सहित अन्य दो पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
प्रवीर का कहना है कि दोनों आरोपी को पहचानते हैं. आरोपी उसके ही गांव के रहने वाले हैं. गांव में कुछ विवाद को लेकर 15 दिन पहले उन्हें धमकी दी गई थी. जिसके बाद बलियापुर से अपने आवास जाने के दौरान उन पर फायरिंग की गई थी. इधर, पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर प्रवीर को रिम्स में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. जानकारी के अनुसार गोली अभी भी नहीं निकाली गई है. बलियापुर पुलिस ने घटना के समय बाइक से गुजर रहे युवक से भी पूछताछ की है. युवकों का कहना था कि प्रवीण को गिरा देख आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई.पुलिस ने उसके बयान का सत्यापन भी किया है.
पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
इधर, ग्रामीण एसपी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जो भी हो अगर गांव का कोई विवाद भी था तो उसके लिए फायरिंग करना या जान मारने की मंशा से हमला बोलना पुलिस के इकबाल तो सवाल खड़ा करता ही है. जिन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनमें से एक बहुचर्चित सिंदरी हमला कांड का आरोपी भी बताया जाता है. यानी कि पुलिस ने उस कांड में भी गिरफ्तारी नहीं की.
वैसे सिंदरी के बहुचर्चित हमला कांड में पुलिस कार्रवाई शुरू से ही ढुलमुल रही है. बता दें कि सिंदरी हमला कांड में एक नहीं तीन-तीन दरोगा चोटिल हुए थे. प्राथमिकी में नामजद लोगों की लिस्ट लंबी थी. लेकिन पुलिस ने कभी भी उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश नहीं की. भौरा के तत्कालीन थाना प्रभारी को तो लंबा इलाज में रहना पड़ा. उसके बाद उनकी जान बची. फिर भी पुलिस की सुस्ती आज भी कई सवालों को जन्म दे रही है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो