धनबाद(DHANBAD): धनबाद से सटा जिला जामताड़ा ,सिर्फ साइबर अपराध के लिए ही कुख्यात नहीं है बल्कि विभिन्न इलाकों से चोरी किए गए दो पहिया वाहनों को भी यहाँ खपाया जाता है. चोरी के कोयला ढोने में भी चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटर और स्कूटी का उपयोग होता है. फायरिंग गैंग भी चोरी के वाहनों का उपयोग करता है. इस वजह से धनबाद जिले में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं लगातार होती रहती है. धनबाद पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग को पकड़ा है. उनकी निशानदेही पर 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. तीन बाइक लिफ्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद एसएसपी संजीव कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया था. यह टीम जिलों के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर यह उपलब्धि हासिल की है.
स्पेशल टीम को मिली सफलता
गुरुवार को एसएसपी संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी और कहा कि बाइक चोर गिरोह के पीछे पुलिस पड़ी हुई है. आगे और गिरफ्तारी होगी. एसएसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी. इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. बाइक लिफ्टरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. यह टीम अभी आगे भी काम करेगी. गिरफ्तार लोगो से से पुलिस को कई क्लू मिले हैं, उनपर पर आगे काम पुलिस करेगी और बाइक लिफ्टर गिरोह को तहस-नहस करने में निश्चित रूप से सफलता हासिल करेगी.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट