धनबाद(DHANBAD) : यह बच्ची, बच्चों के लिए प्रेरणा है, उसके विद्यालय के शिक्षक भी दूसरे स्कूल के शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकते है. शिक्षकों के प्यार -दुलार के बीच यह लड़की शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी का झंडा बुलंद करने की ओर आगे बढ़ रही है. बच्ची ना सुन पाती है और न बोल पाती है, लेकिन पढ़ाई के प्रति उसका जुनून ऐसा कि स्कूल आने के लिए घर में अभिभावकों से भी झगड़ पड़ती है. बच्ची पढ़ती है गोविंदपुर प्रखंड के नगर कियारी उच्च विद्यालय में. यह बच्ची छठवीं क्लास से इसी स्कूल में पढ़ रही है. रिजल्ट भी इसका उम्दा होता है. अभी वह सेकंड डिवीजन से दसवीं की परीक्षा पास की है. शिक्षकों को भरोसा है कि आगे की परीक्षा में भी अव्वल आएगी. प्रकृति का दंश झेल रही यह बच्ची अधिकार की बात पर, किसी की नहीं सुनती. जब उसके अधिकार हनन की बात आती है तो वह सीधे शिक्षकों के पास पहुंच जाती है.
स्कूल के शिक्षकों की भी वह बहुत ही प्रिय है. या यूं कहिए कि शिक्षकों के लिए वह प्रेरणा स्रोत है. अपनी सीट पर बैठने के लिए वह किसी से भी विवाद कर लेती है. अगर कोई बात उसे समझ में नहीं आती तो सीधे शिक्षक के पास पहुंच जाती है. कभी-कभी अपने किसी साथी को लेकर जाती है. साथी उसकी परेशानी टीचर को बताते है. शिक्षक भी उसकी बातों को अन्यथा नहीं लेते. हर बात को पूरा करने की कोशिश करते है. स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर मीरा सिंह तो इस बच्ची की उपलब्धि से बहुत खुश हैं, कहती है कि यह बच्चों के लिए ही नहीं, हम शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है. विशेषता यह है कि सबकुछ के बावजूद यह कभी उदास नहीं रहती. नहीं बोलते, नहीं सुनने का दर्द कभी भी इसके चेहरे पर नहीं झलकता है. हमेशा मुस्कुराते रहती है. स्कूल आने के लिए घर में अभिभावकों से झगड़ा भी कर लेती है.
स्कूल में इसका अटेंडेंस शत - प्रतिशत रहता है. पूरे स्कूल की यह बच्ची प्यारी है. आज जहां साधन संपन्न घर के बच्चे पढ़ाई से किनारा करते हैं, वहीं साधन के अभाव में भी वह कुछ करने की ठान रखी है. यह अलग बात है कि ईश्वर ने उसे बोलने और सुनने की क्षमता नहीं दी है. लेकिन पढ़ाई का एक ऐसा गुण उस बच्ची में कूट-कूट कर भर दिया है कि वह बच्ची आगे चलकर घर-परिवार, स्कूल,मोहल्ले, इलाके का नाम रोशन करेगी. स्कूल के शिक्षक भी इस बात से आशान्वित है कि यह बच्ची तमाम विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी का झंडा बुलंद करेगी. गुरुवार को स्कूल पहुंचे कांग्रेस नेता और झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने भी इस बच्ची की उपलब्धि और शिक्षा के प्रति इसके जुनून की तारीफ की. उस बच्ची से मिले और उसका हाल-चाल जाना.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो