धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बहुचर्चित संजय सिंह हत्याकांड में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाती व बलिया के एमएलसी पप्पू सिंह का सफाई बयान दर्ज हुआ. इस मामले की सुनवाई रोज हो रही है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की कोर्ट में सफाई बयान देते हुए पप्पू सिंह ने कहा कि हुजूर ,मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया है. अदालत ने सफाई बयान दर्ज करने के बाद दोनों पक्षों को बहस शुरू करने का आदेश दिया. 7 नवंबर को कोर्ट ने आरोपी पप्पू सिंह को हाजिर होने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तिथि तय की थी. 23 जनवरी 2019 को पप्पू सिंह के खिलाफ अदालत ने हत्या का आरोप तय कर सुनवाई शुरू की थी. 26 मई 1996 को संजय सिंह की एस पी कोठी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. जिस समय संजय सिंह की हत्या हुई उस समय उसी कार पर सुरेश सिंह और पप्पू सिंह बैठे हुए थे. कार सुरेश सिंह चला रहे थे, कि फायरिंग हुई और संजय सिंह मारे गए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद