धनबाद(DHANBAD):धनबाद के केंदुआडीह में सत्तर हजार कर्ज को लेकर नाबालिक बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी आदतन अपराधी हैं. इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है .अलकुसा गोरख पुरिया कैंप कॉलोनी में महिला की हुई हत्या की जांच में पुलिस को इस बात का पता चला है. महिला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुजीत चौरसिया उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. महिला से लूटे गए कुछ जेवर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आरोपी महिला की हत्या में भी थे शामिल
नाबालिक बच्चे की हत्या का आरोपी रोहित और उसका नाबालिक साथी भी महिला की हत्या में शामिल थे. इनमें से एक को पहले ही जेल और दूसरे को बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है. केंदुआडीह पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को अलकुसा गोरख पुरिया कैंप आवास में महिला रात 8:30 बजे खाना बना रही थी. तभी रोहित टीवी ठीक करने की बात कह कर घर में घुस गया. उसके पीछे छोटे और नाबालिक भी घुस गए. बातों बातों में आरोपियों ने महिला के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद तीनों ने उसके जेवर लूट लिए और आराम से अपने घर चले गए.
महिला के शरीर पर जेवर देख छोटे ने लूट की योजना बनाई थी
छोटे महिला के घर से कुछ दूरी पर रहता है. छोटे कोयला चोरी करता है और रोहित व नाबालिक कोयले को बोरे में भरने का काम करते थे.महिला के शरीर पर जेवर देख छोटे ने लूट की योजना बनाई थी. जिस दिन लूट हुई, उस दिन महिला का पुत्र अपने गांव गया हुआ था. महिला घर पर अकेली थी. हत्या कांड को अंजाम देने के बाद कुछ जेवर बेच दिए थे. शेष बचे जेवर को बेचने की योजना बना रहे थे. इसके पूर्व पुलिस के हत्थे चढ़ गए. महिला हत्याकांड को अंजाम देने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले छोटे का घटना के दिन बाए हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. उसने एक हाथ से महिला के सिर पर वार कर हत्या कर दी थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो