धनबाद(DHANBAD): आसमान में छाए बादल, कोहरा और बूंदाबांदी के बीच धनबाद में गुरुवार के दिन की शुरुआत हुई. दिनभर धूप के दर्शन नहीं हुए. दिन भर लोग ठंड से ठिठुरते रहे. सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. ठंडी हवा भी लोगों को सिहराती रही. दिन भर बादल और कोहरे का असर देखा गया. ग्रामीण के साथ-साथ शहरी इलाके भी कोहरे की चादर में लिपटे दिखे. सुबह जरूरी काम से घर से निकलने वाले लोग ठंड से परेशान रहे. दिन भर लोग सूर्य का इंतजार करते रहे. हांड कंपाती ठंड ने धनबाद को हिला कर रख दिया है. ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
गुरुवार की सुबह से ही धनबाद में घना कोहरा छाया हुआ है
पिछले एक सप्ताह से रिकॉर्ड तोड़ ठंड गुरुवार को भी जारी रही. गुरुवार की सुबह से ही धनबाद में घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. पूरे धनबाद में कोहरे का असर दिख रहा है. इधर, गुरुवार दोपहर बाद से बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है. शीतलहरी चल रही है. आसमान में बादल छाए हुए है. न्यूनतम तापमान में लगातार कमी हो रही है. बुधवार को भी लगभग यही स्थिति थी. 200 मीटर की दूरी तक भी दिखाई नहीं पड़ रहा था. बुधवार को दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. बुधवार की देर रात को बारिश हुई. उस वजह से ठंड और बढ़ गई है.
शाम होते ही सड़क हो जा रही सुनी
शाम होते ही सड़क सुनी हो जा रही है. दिन में भी लगभग यही हाल दिख रहा है. जल्दी-जल्दी लोग घर पहुंचने की कोशिश करते देखे जा रहे है. लेट नाइट तक घर वापस आने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है. प्रशासन की ओर से चौक -चौराहों पर जो अलाव जलाए गए हैं, वहां लोगों की भीड़ दिख रही है. दो दशक में पहली बार धनबाद का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री तक पहुंचा है. झारखंड बनने के बाद कभी भी न्यूनतम तापमान इतना नीचे नहीं गिरा था. लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दिन में भी कनकनी इतनी अधिक हो जा रही है कि लोग टोपी, मफलर, जैकेट और दास्ताना पहने नजर आ रहे हैं. लोग ठिठुरते हुए बाजार, स्कूल और दफ्तर जा रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो