धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह उस समय अफरा -तफरी मच गई, यात्री इधर-उधर भागने लगे, जब एक युवक के हाथ में चाकू था और वह डेली पैसेंजर पर वार कर रहा था. हुआ कुछ यूं कि गुरुवार की सुबह एक सनकी ने डेली पैसेंजर पर चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद डेली पैसेंजर लहूलुहान हो गया. उसे धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. सनकी को आरपीएफ और रेल पुलिस ने मिलकर कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा. सनकी और यात्री घटना के पहले एक दूसरे को जानते- पहचानते तक नहीं थे. चाकू लेकर घूमने पर आपत्ति जताने पर सनकी ने यात्री पर हमला बोल दिया. सनकी की पहचान धनबाद के केंदुआडीह शिव मंदिर निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है.
अस्पताल में घायल ने पुलिस को दिया बयान
अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में जख्मी डेली पैसेंजर प्रधानखंता का रहने वाला महावीर कुमार सिंह ने बताया कि वह नियमित रूप से धनबाद आते है. यहां उनका कारोबार चलता है. गुरुवार सुबह आसनसोल- वाराणसी पैसेंजर से सुबह करीब 8:10 पर धनबाद स्टेशन पर उतरे. प्लेटफार्म पर लगे नल पर मुंह धोकर स्टेशन से बाहर निकल रहे थे, इसी बीच उन्होंने प्लेटफार्म पर एक युवक को चाकू लेकर घूमते दर्खा. इस पर उन्होंने ऐसा करने से मना किया. उसके बाद युवक ने उन पर हमला बोल दिया. हमले से गर्दन और कमर में जख्म के निशान है. रेल पुलिस और आरपीएफ ने उन्हें बचाया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो