धनबाद(DHANBAD): तोपचांची में रविवार को हुई विस्फोट की घटना कोई मामूली नहीं थी. संयोग अच्छा था कि मोटरसाइकिल की टंकी नहीं फटी, अन्यथा, इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था. थोड़ा पहले पेट्रोल पंप भी था, अगर यह घटना पहले हुई होती और बाइक की टंकी फट गई होती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि हुए विस्फोट में मोटरसाइकिल मालिक सहित 6 लोग घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक किलोमीटर दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी. तोपचांची नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए भी इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. लोग इधर-उधर भागने लगे, जो लोग घायल हुए हैं, उनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है.
घटना के बाद आ रही थी बचाओ-बचाओ की आवाज़
घटना के बाद घायल लोग जमीन पर गिर कर बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे, लेकिन तोपचांची पुलिस के पहुंचने के बाद ही लोगों को इलाज के लिए भेजा गया. विस्फोट में सबसे अधिक घायल होने वाला मोटरसाइकिल मालिक पिंटू बर्णवाल है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि डेटोनेटर किस काम के लिए और कहां से ले जाया जा रहा था. सब्जी बेचने वाली मालती देवी की माने तो वह बताती है कि सब्जी बेचने के लिए बैठी थी. एक बाइक वाला आया, बाइक से थैला लटका हुआ था. बाइक वाले ने पहले पास बैठी महिला से टमाटर खरीदी, उसके बाद वह गोभी खरीदने के लिए गया. बाइक के पास ही वह गोभी खरीद रहा था, इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया.
विस्फोट की आवाज़ से लोगो के कान तह सुन्न हो गए थे
विस्फोट के बाद तो भगदड़ मच गई, आवाज से लोगों के कान तक सुन्न हो गए, थोड़ी देर बाद इधर-उधर देखा तो 4 महिलाएं गिरी हुई थी, जिसमें दो का चेहरा काला पड़ गया था. बाइक से पहुंचा आदमी अपनी बाइक के पास ही गिरा पड़ा था. उसकी जांघ के पास से मांस निकल गया था. कुछ देर तक मदद के लिए कोई नहीं आया, पुलिस पहुंची तो सभी को अस्पताल भिजवाया, घटना में उसे भी मामूली चोट लगी है. सवाल उठता है कि क्या जिले में विस्फोटक सप्लाई करने वाला कोई गैंग सक्रिय है. विस्फोटक सामाग्री को कोई भी आसानी से कैसे प्राप्त कर लेता है. क्या यह विस्फोटक अवैध उत्खनन के लिए ले जाया जा रहा था. पिंटू बर्णवाल का इतिहास क्या है, इन बातों की पुलिस को जांच करनी होगी. अगर पुलिस इस घटना को आधार बनाकर आगे नेटवर्क को ध्वस्त नहीं करती है तो और भी घटनाएं हो सकती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद