धनबाद(DHANBAD): सोमवार की रात वर्चस्व को लेकर लोयाबाद रेलवे साइडिंग में फायरिंग और बमबाजी हुई थी. तो मंगलवार को कुजामा के ट्रक लोडिंग पॉइंट में वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में अंधाधुंध फायरिंग की गई. कुजामा में लगभग बीस राउंड फायरिंग किए जाने की सूचना है. यह अलग बात है कि फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सबसे आश्चर्यचक बात है कि पुलिस की मौजूदगी में कुछ दूर हटकर यह फायरिंग की गई. फायरिंग के पीछे वर्चस्व कायम करना बताया जाता है. सूचना के मुताबिक कुजामा ट्रक लोडिंग पॉइंट पर जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट)के समर्थकों ने चेक पोस्ट के समीप एक सप्ताह से कोयला लोडिंग और ट्रांसपोर्टिंग बंद करा रखा था.
इधर ट्रक लोडिंग चालू करने की मांग पर मंगलवार को जनता श्रमिक संघ, मासस और बीसीकेयू संयुक्त मोर्चा के लोग अड़ गए. बात बढ़ गई, उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग की सूचना के बाद घनुडीह , तिसरा ,अलकडीहा , लोदना पुलिस पहुंची. भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. कोयलांचल में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर दबंगई शुरू हो गई है. सोमवार की रात धनबाद का लोयाबाद बम और गोलियों की तड़तड़ाहट से धुआं धुआं हो गया था. वर्चस्व की इस लड़ाई में लोयाबाद रेलवे साइडिंग दहल उठी थी दो पक्षों की हिंसक झड़प में 45 मिनट तक रुक रुक कर गोली और बम चलते रहे. 50 राउंड से भी अधिक गोलियां चली थी . एक दर्जन बम फोड़े गए थे . पत्थर बाजी भी की गई थी . उपद्रवियों के आगे पुलिस भी असहाय दिख रही थी. दोनों पक्षों की लड़ाई में पुलिस के वाहन का शीशा भी फूट गया था.
दरअसल, सोमवार की रात लोयाबाद 20 नंबर के युवक साइडिंग में नियोजन देने व प्रदूषण को लेकर ट्रांसपोर्टिंग रोकर धरना दे रहे थे. ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने से दर्जन भर से अधिक हाईवा सड़क पर खड़े हो गए थे. दूसरी ओर ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने पर दूसरे गुट के लोग आक्रोशित हो गए. यह लोग पहले थाना पहुंचे. वहां ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने की मांग की. आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन हाईवा को रोक दिए हैं. रंगदारी मांगी जा रही है. फिर वहां से आंदोलन स्थल पर जाकर ट्रांसपोर्टिंग चालू करने को कहने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई. फिर यह बहस धक्का मुक्की में बदल गई. देखते-देखते दोनों ओर से पत्थर चलने लगे. इसके बाद गोली, बम का इस्तेमाल किया जाने लगा. पुलिस को उपद्रवियों पर नियंत्रण पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो