धनबाद(DHANBAD): धनबाद के चासनाला की रहने वाली मधु ने कोयलांचल का सिर ऊंचा किया है. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के भी मिला साथ. चासनाला के न्यू मोती नगर निवासी राशन दुकानदार संतोष दास की बेटियां मधु और ज्योति राष्ट्रीय तीरंदाजी में परचम लहरा रही है. लेकिन मधु ने गुजरात के अहमदाबाद में 10 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप मुकाबले में 50 मीटर लक्ष्य पर निशाना साधा और गोल्ड, सिल्वर और ब्रांच पदक अपने नाम कर लिया. मधु ने अपनी इस काबिलियत से धनबाद के साथ-साथ झारखंड का भी सिर ऊंचा कर दिया है.
इसके पहले भी मधु ने मेडल जीता था
इसके पहले भी मधु ने राजस्थान में आयोजित नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. मधु जिला स्तर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर खेल की तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अब तक 23 पदक जीत चुकी है. मधु के सामने एक वक्त ऐसा भी था जब वह अपनी बहन ज्योति के साथ टूटे हुए धनुष से न्यू मोती नगर स्थित अपने घर के समीप एक छोटे से मैदान में तीरंदाजी का अभ्यास करती थी. इसके बाद कोच मोहम्मद शमशाद के नेतृत्व में अभ्यास करने लगी. फिलहाल मधु दुमका में अभ्यास कर रही है और राष्ट्रीय स्तर पर खेल भी रही है.
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि विधानसभा सत्र में झरिया की मधु को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिलवाया. मधु ने गुजरात में तीरंदाजी में विभिन्न कैटेगरी में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया. पिछले वर्ष मधु को खेल विभाग द्वारा धनुष दिलाया था, तब मधु ने यह वचन दिया था कि वह मेडल अवश्य लेगी. आज मधु ने अपनी बात को सिद्ध किया. वह झरिया का नाम रोशन किया. मुख्यमंत्री, खेल मंत्री सहित सभी माननीय सदस्यों ने बधाई और आशीर्वाद दिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो