धनबाद(DHANBAD): 25 मई से रेल मंत्रालय ने धनबाद मंडल के पाथरडीह स्टेशन में ट्रेन संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस के परिचालन ठहराव को वाणिज्यिक ठहराव में बदलने की मंजूरी दे दी है. उक्त तारीख से ट्रेन नंबर 13301 पाथरडीह स्टेशन पर 06:25 बजे पहुंचेगी और 06:35 बजे रवाना होगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 13302 पाथरडीह स्टेशन पर 20:30 बजे पहुंचेगी और पाथरडीह स्टेशन से 20:40 बजे रवाना होगी.
मालगाड़ी के बेपटरी होने से परिचालन बाधित
इधर ,डेहरी ऑन सोन और पंडित दीनदयाल जंक्शन के बीच कर्मनाशा स्टेशन के पास सोमवार की सुबह एक मालगाड़ी बे पटरी हो गई. मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए थे. इस वजह से धनबाद होकर गई ट्रेनें और डाउन में आने वाली ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी रही. सुबह 6:30 बजे के बाद बेपटरी बोगियो को मालगाड़ी से अलग कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. धनबाद आ रही अजमेर सियालदह एक्सप्रेस सुबह 5:00 बजे से ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी थी. धनबाद से गई गंगा सतलज एक्सप्रेस दुर्गावती में, हावड़ा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस भभुआ में, हावड़ा जोग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस बंधुआ में, हावड़ा कालका मेल पहाड़पुर में, हावड़ा मुंबई मेल हजारीबाग रोड में खड़ी रही.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो