धनबाद(DHANBAD): धनबाद के भेलाटांड़ के त्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट की छत से गिरकर छात्रा सांगवी ठाकुर उर्फ चारू की मौत का मामला हत्या की संदेह की ओर बढ़ रहा है. इस संबंध में छात्रा के पिता ने लिखित शिकायत दे दी है. लिखित शिकायत के आधार पर अभिषेक झा, विशाल पंडित सहित तीन नामजद और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. इनमें से दो लोग नाबालिग हैं और वह ट्रिनिटी गार्डन में ही रहते हैं. इस बीच इस मामले को लेकर गुरुवार को अच्छा खासा हंगामा भी हुआ. दिन में फॉरेंसिक की टीम पहुंची तो रात में परिजनों के हंगामे के बाद डॉग स्क्वायड पहुंचा.
झाड़ियों में मिला एक पैर का जूता
शुक्रवार की सुबह सांगवी के परिजनों को अपार्टमेंट के पीछे खाली प्लॉट की झाड़ियों में उसका एक पैर का जूता मिला. तत्काल परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची और फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई. जांच के बाद जूते की जांच की बारी आई तो परिजनों ने कहा कि पहले जूते की डॉग स्क्वायड से जांच कराई जाए. लेकिन पुलिस को डॉग स्क्वायड नहीं मिल रहा था. शाम में पुलिस ने जूता जब्त कर ले जाना चाहा, इस पर परिजन विफर पड़े. डॉग स्क्वायड से जांच कराने की मांग को लेकर परिजन अड़ गए. रात में जूते की पहरेदारी के लिए झाड़ियों के पास जनरेटर और लाइट लगा कर बैठ गए.
CISF के डॉग को बुलाया गया
रात 8 बजे के बाद डीएसपी अमर कुमार पांडे की पहल पर पुलिस मधुबन से सीआईएसएफ डॉग को लेकर आई. जांच शुरू हुई, इस दौरान पकड़े गए 2 शिक्षक सहित आरोपियों को साथ रखा गया था. जूता सूंघने के बाद वह आसपास की झाड़ियों में गया. इसके बाद वह अपार्टमेंट में आ गया. इधर सांगवी के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. सांगवी की अपार्टमेंट की छत से गिरकर मौत हो गई थी, लेकिन परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. उनका कहना है कि छत से उसे फेंका गया है. सांगवी के एक पैर में तो जूता था लेकिन दूसरे पैर का जूता नहीं मिल रहा था. पुलिस इसे ढूंढ नहीं पा रही थी लेकिन परिजनों ने इसे ढूंढ निकाला और यहीं से संदेह गहराना शुरू हुआ.
जानकार बताते हैं कि अगर वह गिरी तो उसके दूसरे पैर का जूता झाड़ी में कैसे चला गया. सांगवी कार्मेल स्कूल की छात्रा थी. इस घटना के खुलासे को लेकर पुलिस पर भी दबाव है. अब देखना है पुलिस किन-किन बिंदुओं पर जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी कर पाती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद