धनबाद(DHANBAD): सिंह मेंशन समर्थक बुधन मंडल की मौत की सूचना रविवार की रात धनबाद पहुंचते ही हंगामा मच गया. बुधन मंडल के समर्थक अक्रोशित हो गए. धनसार के पास धनबाद, झरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पुलिस से भी भिड़ गए. पथराव होने लगा. इसके बाद पुलिस भी जमकर लाठी भांजी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह के भतीजे अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक को हिरासत में ले लिया है, जबकि पुलिस ढोलक के बड़े भाई गुड्डू सिंह, बजरंगी पांडे और पप्पू सिंह की तलाश कर रही है.
जानिए पूरा मामला
शनिवार की देर रात बुधन मंडल को गोली मार दी गई थी. वह अपना होटल बंद कर घर जा रहे थे कि रास्ते में बुधन मंडल को गोली मार दी गई. शनिवार की रात गोली लगने के बाद बुधन मंडल को पहले धनबाद के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, फिर वहां से अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजन रविवार की शाम दुर्गापुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद बुधन मंडल के समर्थक सड़क पर उतर गए. आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर लोग जमकर हंगामा करने लगे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने और समझाने का प्रयास किया तो लोग रोड़ेबाजी करने लगे. पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और कुछ दूर तक लाठी भांजते हुए भीड़ को पीछे धकेल दिया. लेकिन फिर लोग सड़क पर टायर जला कर बैठ गए. 2 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया. दो दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई. एक बार फिर हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. भीड़ उग्र हो गई थी. लोग एस एसपी को घटनास्थल पर बुलाने पर अड़ गए.
पुलिस ने ढोलक सिंह को हिरासत में लिया
मृतक के छोटे भाई अर्जुन मंडल की शिकायत पर झरिया थाने में केस दर्ज किया गया है. उसमें धनसार के गुड्डू सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह, बजरंगी पांडे और पप्पू सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने ढोलक सिंह को हिरासत में ले लिया है. हंगामा कर रहे लोग आरोपी गुड्डू सिंह के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी रही. रोड जाम के समय बिजली कटी हुई थी. इस दौरान वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. धनबाद झरिया सड़क पर अफरातफरी और भगदड़ मच गई थी. पुलिस लोगों को समझाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थर बाजी शुरू कर दी. इसके बाद धनबाद से अतिरिक्त बल मंगाया गया. पुलिस लाठी चार्ज कर लोगों को हटाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं के पहुंचने से पुलिस बैक फुट पर हो गई. स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई बन गई थी. रात 12 के बाद पुलिस ने फिर एक बार लाठी चार्ज शुरू किया. भगदड़ के बाद रोड जाम खत्म हो गया इसके बाद पुलिस गश्त तेज कर दी गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो