धनबाद(DHANBAD): पति से कथित हत्यारा बना नीरज कुमार झा निश्चित रूप से क्रिमिनल माइंडेड होगा. डेढ़ साल के बच्चे पर भी उसे दया नहीं आई. घर वालों का उसे पूरा सहयोग मिला. उसने पहले पत्नी को काटा. फिर घर में रखा, दुर्गंध फैलने लगी तो प्लास्टिक के बोरे में भरकर खुद की स्कूटी से नदी में फेंक दिया. पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी. यह सब करने के बाद वह बिहार के बेगूसराय स्थित अपने ससुराल भी पहुंच गया. वहां प्रपंच किया कि अपराजिता (पत्नी का नाम) भाग गई है. वह उसे खोजने के लिए आया है. वह अपनी सास से₹50000 भी लिया. गोड़ लगाई भी ढाई हजार ली. अपने चचेरे ससुर से ₹500 विदाई ली और फिर धनबाद चला आया. धनबाद में इस बात की पुष्टि नीरज की सास और चचेरा ससुर भी कर रहे है. उनकी बातों को सुनकर किसी का भी कलेजा फट जा रहा है. फटे भी क्यों नहीं, ऐसा भी कोई आदमी हो सकता है जो पत्नी की हत्या करने के बाद लाश को नदी में फेंकने के बाद ससुराल पहुंच जाए और वहां से पैसा लेकर लौटे.
ससुराल वाले हत्या के आरोप पर अडिग रहे ,इसलिए हुआ खुलासा
दरअसल, ससुराल वाले अगर अपने आरोप पर अडिग नहीं होते, लोकल लोग उन्हें मदद नहीं करते तो इस हत्या पर से पर्दा नहीं उठ पाता . पुलिस ने जब नीरज कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पहले तो वह भरमाता रहा. लेकिन बाद में वह पूरी तरह से टूट गया और पूरी कहानी पुलिस को बता दी. उसके बाद पुलिस उसे लेकर राजगंज के कतरी नदी गई और वहां से बोरे में भारी सड़ी गली लाश बरामद की. पुलिस ने इस मामले में नीरज के अलावे उसकी मां और बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नीरज कुमार झा के पिता बीसीसीएल कर्मी है. बहू की हत्या के बाद वह 17 दिसंबर से लंबी छुट्टी ले रखी है. नीरज ने 19 दिसंबर को पिता के भी लापता होने की शिकायत पुलिस से की है, ऐसा सूत्र बता रहे है. मृतका की मायके वालों का कहना है कि अपराजिता की शादी 2022 में नीरज से हुई थी. डेढ़ साल का एक बच्चा है. नीरज स्कॉर्पियो खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था. इसके लिए पत्नी के साथ मारपीट करता था. किसी से बात फोन पर नहीं करने देता था.
हत्या करने के बाद ससुराल पहुंच कर किया कई तरह का प्रपंच
हत्या करने के बाद नीरज जब ससुराल पहुंचा तो भी, वह तरह-तरह का प्रपंच किया. स्कॉर्पियो खरीदने के लिए ₹50000 भी लिया. अपराजिता के पति की निशानदेही पर मधुबन पुलिस ने नदी से शव को सड़ी -गली हालत में बरामद किया. शव को प्लास्टिक के बोरे में बांधकर फेंका गया था. पुलिस के अनुसार अपराजिता के लापता होने की खबर उसके पति नीरज कुमार झा ने दी थी. लेकिन 22 दिसंबर को अपराजिता के मायके वालों ने लिखित शिकायत देकर हत्या की आशंका जताई थी. अपराजिता का पता नहीं चलने पर नीरज कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ में वह पूरी तरह से टूट गया और पूरी कहानी बता दी. शव भी बरामद करा दिया. अपराजिता की हत्या 10 दिसंबर को ही उसके पति समेत ससुराल वालों ने मिलकर कर दी थी. उसके बाद लाश को दो दिनों तक घर में ही रखा था. जब दुर्गंध आने की आशंका हुई तो पति ने 12 दिसंबर को शव को प्लास्टिक के बोरी में बंद कर स्कूटी से नदी में ले जाकर फेंक दिया. फिर 15 दिसंबर को थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई .
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो