धनबाद(DHANBAD): धनबाद की सड़कों पर, बाजार में ही अब तक आवारा साढ़ों का आतंक था, लेकिन रविवार को यह साढ़ लड़ते हुए वॉलीबॉल ग्राउंड में प्रवेश कर गए और वहां के केयर टेकर को गेंद की तरह उछाल दिया. संयोग अच्छा था कि लोग जुट गए, केयरटेकर का इलाज हुआ और उसकी जान बच गई. लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी है. सड़कों पर तो इनका कब्जा होता है, ट्रैफिक भी रोक देते हैं, रविवार की घटना को देखकर महिला, पुरुष और बच्चे खिलाड़ी दहशत में है.
खिलाडी कैसे अपने को रखे सुरक्षित
उनका कहना है कि वह खेल पर ध्यान दें अथवा आवारा पशुओं से बचने पर अपना ध्यान केंद्रित करे. शहर के हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क में वॉलीबॉल प्रैक्टिस होता है. इसके लिए बकायदा खिलाड़ी समय पर आते हैं और प्रैक्टिस करते है. इन खिलाड़ियों में महिला, बच्चे और पुरुष भी होते हैं. रविवार को दो साढ़ अचानक लड़ते हुए वॉलीबॉल कोर्ट में प्रवेश कर गए. केयरटेकर उन्हें हटाने का प्रयास किया तो उसे गेंद की तरह उछाल दिए. लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं लगातार होती है. पार्क मार्केट बाजार में भी घटनाएं होती रही है. अगर, उनकी मानें तो कुछ दिन पहले एक वृद्ध को उठाकर साढ़ ने पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दुकानदार कहते हैं कि ग्राहक भी अब डरते हैं और दुकान आने से परहेज करते हैं. ऐसे ही ऑनलाइन बाजार से उनकी दुकानदारी प्रभावित है, इधर, आवारा पशुओ ने और अधिक प्रभावित कर दिया है.
पहले फेंसिंग थी, अब नहीं है
खिलाड़ियो के कोच का कहना है कि पहले इलाके की फेंसिंग थी, लेकिन अभी यह पूरी तरह से खुला छोड़ दिया गया है. बता दें कि धनबाद शहर का कोई भी बाजार हो, सड़क हो, यहां तक कि व्यस्ततम रणधीर वर्मा चौक हो, यहां पशुओ की मर्जी चलती है. पशु चाहेंगे, तभी ट्रैफिक चलेगी, अन्यथा ट्रैफिक को भी यह रोक देते हैं. जो भी इन्हें रोकने की कोशिश करता, उसे गेंद की तरह उछाल देते हैं. हाल के दिनों में बरटांड़ के एक सोसाइटी के गार्ड को भी इसी तरह हवा में उछाल दिया था. रोज इस तरह की घटनाएं घट रही है, लोगों की जाने जा रही है लेकिन निगम, प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गंभीर मसले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सवाल उठता है कि आखिर कब प्रशासनिक व्यवस्था की नींद टूटेगी और लोग राहत महसूस करेंगे.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ संतोष, धनबाद