धनबाद(DHANBAD) सिम्फ़र ,डिगवाडीह के प्रयोगशाला सहायक शनिवार से लापता है. शनिवार की सुबह वह घर से कार्यालय के लिए निकले लेकिन शनिवार रात तक घर नहीं लौटे. उनका मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है. परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है. उनकी पत्नी लक्ष्मी ने जोरापोखर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. कहा है कि उनके पति डी अरपा राव रहस्यमय ढंग से गायब हो गए है.
सुरक्षा व्यवस्था रहती है कड़ी
वैसे जानकार बताते हैं कि सिम्फ़र की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी होती है. ऐसे में वह कैसे लापता हुए हैं, ऑफिस से निकल कर घर जाने के बजाय कहीं चले गए हैं अथवा उनके साथ कुछ अनहोनी हो गई है. इस बात को लेकर परिवार भय और संशय में है. थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट _ धनबाद ब्यूरो