धनबाद(DHANBAD): धनबाद के केंदुआडीह की एक चाय दुकान में मंगलवार की सुबह लगभग 9:15 बजे एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुस गई. गनीमत रही कि स्कॉर्पियो वहां खड़ी एक पल्सर मोटरसाइकिल में फंस गई अन्यथा कई लोगों की जानें जा सकती थी, फिर भी आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. जिनमें एक रामप्रवेश राम का पैर टूट गया है, सिर फट गया है. उन्हें धनबाद के SNMMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अन्य घायलों का जहां-तहां इलाज कराया जा रहा है. स्कॉर्पियो का नंबर JH 10 B 0281 बताया गया है. यह गाड़ी करकेंद्र के ठेकेदार की है. ठेकेदार के बेटे की शादी सोमवार की रात धनबाद के जैन मिलन में थी. शादी से ही परिवार के लोग स्कॉर्पियो से लौट रहे थे कि घटना घट गई.
स्कॉर्पियो पर कॉन्टैक्टर के परिवार के लोग सवार थे
स्कॉर्पियो पर कॉन्टैक्टर के परिवार के लोग सवार थे लेकिन वह सभी सुरक्षित है. जिस समय घटना घटी, उस समय चाय दुकान पर 10से 15 लोग मौजूद थे. सभी चाय पी रहे थे. और यह घटना घट गई. इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई, क्योंकि सोमवार की सुबह ही यहां से लगभग 30 0 मीटर दूर हिलटॉप आउटसोर्सिंग के लायजनिंग ऑफिसर राजेश यादव पर फायरिंग हुई थी. लोगों के मन में अभी वह घटना ताजी थी, इसलिए अफरा तफरी अधिक मची. घटना के बारे में लोगों ने जब सबकुछ जाना -समझा ,तब थोड़ी राहत महसूस की. कहा जा रहा है कि घटना के समय चालक को झपकी आ गई और इस कारण यह दुर्घटना हो गई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह