धनबाद(DHANBAD): कड़ाके की ठंड के कारण धनबाद के सरकारी, निजी समेत अन्य स्कूलों के समय को बदल दिया गया है. ठंड की वजह से बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंचते थे और उन्हें तैयार कर स्कूल भेजने या ले जाने में अभिभावक भी ठंड के शिकार हो जा रहे थे. धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि जानकारी मिली है कि कई स्कूल सुबह 9 बजे के पहले खुल जा रहे है. ठंड के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. इस वजह से सभी स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि सभी निजी ,सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति का समय सुबह 8:55 से पहले नहीं होगा. यह व्यवस्था तात्कालिक प्रभाव से लागू होगी, जो 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी.
शिक्षा विभाग को आदेश हरहाल में अनुपालन करने का निर्देश
इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट अपने स्तर से समय में परिवर्तन का निर्णय ले सकेंगे. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि इस आदेश का हर हाल में अनुपालन कराया जाए. बता दें कि धनबाद में ठंड बढ़ गई है. दिन का तापमान तो अधिकतम 25 डिग्री तक पहुंचता है लेकिन रात में तापमान गिरकर 9 से 11 डिग्री के बीच हो जाता है. इस वजह से ठंड बढ़ जाती है. फिलहाल कोहरे और धुंध के बीच धूप छन- छन कर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर तक सुबह में कोहरा और बाद में आसमान साफ और मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इधर, उत्तर उत्तर भारत सहित अन्य राज्यों में कोहरे के कारण ट्रेनें विलंब से चल रही है. ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री भी परेशान हो रहे हैं और ट्रेन में यात्रा करने वाले भी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद