धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को धनबाद सदर थाना क्षेत्र अपराधियों के निशाने पर रहा. मंगलवार की सुबह सीआरपीएफ जवान की पत्नी से बाइक सवार अपराधियों ने चेन छीन ली. घटना को अंजाम देने के बाद बारामुड़ी की तरफ निकल भागे. वही, दोपहर में इसी इलाके के पॉलिटेक्निक रोड में अनाज कारोबारी के कर्मचारी से लगभग चार लाख लूट लिए. पारसनाथ मधुबन में पदस्थापित सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार की पत्नी सुषमा वर्मा ने मामले की शिकायत धनबाद थाने में की है. उन्होंने कहा है कि वह बारामुड़ी में किराए के मकान में रहती है.
सब्जी खरीद कर घर जा रही थी महिला
मंगलवार सुबह सब्जी खरीद कर घर जा रही थी, समय रहा होगा 8:15 बजे. एक बाइक पर सवार दो लड़के पहुंचे, दुर्गा मंदिर के पास बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने उनकी गले से चेन छिन ली और उन्हें जोर से धक्का दे दिया. धक्का लगने पर वह जमीन पर गिर गई. फिर शोर मचाने लगी लेकिन बाइक सवार दोनों लड़के वहां से निकल भागे. अगल-बगल के लोगों ने घटना की सूचना धनबाद पुलिस को दी.
फुटेज में घटना करते दिख रहे अपराधी
धनबाद थाने की पुलिस पहुंची, पुलिस ने कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. सीसीटीवी फुटेज में भुक्तभोगी महिला ने लुटेरों की पहचान की है. पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. बाइक चला रहे युवक हेलमेट और टी शर्ट पहन रखी थी, जबकि पीछे बैठा युवक मास्क लगाए हुए था. बारामुड़ी इलाके में ही आज दो ताबड़तोड़ घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. पुलिस इन मामलों का उद्भेदन कब और कैसे करती है, इस पर सबकी निगाहें लगी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो