धनबाद(DHANBAD): धनबाद में 13 महीने में चार बार बसों के रूट में परिवर्तन किया गया. आगे परिवर्तन नहीं होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. जानकारी के अनुसार बसों के परिचालन के लिए एक बार फिर से नया रूट निर्धारित किया गया है. धनबाद से पुरुलिया, जमशेदपुर, बोकारो और रांची जाने के लिए रूट में बदलाव किए गए हैं. यह आदेश 25 दिसंबर से लागू होगा. नए निर्धारित रूट के अनुसार धनबाद से बोकारो, रांची जाने वाली बसें बर टांड बस स्टैंड से चलकर सिटी सेंटर राजू यादव चौक, डीआरएम चौक ,रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए बैंक मोड़ के रास्ते बोकारो और रांची को जाएगी. लेकिन यह रूट वनवे रहेगा. वापसी में रांची, बोकारो से आने वाली बसें करकेद मोड़, सिजुआ नया मोड़, तेतुलमारी थाना ,विनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़ के रास्ते बस स्टैंड पहुंचेगी. वहीं, धनबाद से पुरुलिया और जमशेदपुर जाने वाली बसें बस स्टैंड, सिटी सेंटर राजू यादव चौक, रेलवे स्टेशन, बैंक मोड, झरिया के रास्ते पुरुलिया, जमशेदपुर को जाएगी. नई व्यवस्था के अनुसार वापसी में जमशेदपुर से धनबाद आने वाली बसें जामाडोबा मोड़, करकेद नया मोड़, तेतुलमारी थाना ,विनोद बिहारी चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी.
समय-समय पर लोगों की शिकायत के अनुसार बदलाव किया जा रहा
बता दें कि ट्रैफिक जाम को लेकर प्रयोग किए जा रहे हैं. आदेश पर कभी बस वाले तो कभी छोटे वाहन मालिक तो कभी कारोबारी विरोध करते हैं .बस मालिकों का कहना है कि शहर में जाम का असली कारण ऑटो चालक हैं, जबकि ऑटो चालक कहते हैं कि बसों के शहर में प्रवेश से जाम लगता है. ऑटो चालक एसोसिएशन का यह भी कहना है कि कोई भी ऐसा शहर नहीं है ,जहां रेलवे स्टेशन के बगल में बस स्टैंड है. यह सिर्फ धनबाद में ही है. भारी वाहनों के शहर में दिन में प्रवेश पर पाबंदी लगती है तो व्यवसाई नाराज हो जाते हैं. उनका कहना होता है कि माल अनलोड नहीं होने के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित होता है. संभवत इसी कारण से अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है. समय-समय पर लोगों की शिकायत के अनुसार बदलाव किया जा रहा है. देखना है स्थाई व्यवस्था कब बनती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद