धनबाद(DHANBAD): जिले की सड़कें अधिक्रमित हो गई हैं. रात में तो शहर की सड़कें चौड़ी दिखती हैं लेकिन दिन होते होते यह सड़कें संकरी हो जाती है. ट्रैफिक की भारी समस्या पैदा हो जाती है. नगर निगम की ओर से वेंडिंग जोन बनाए गए हैं, लेकिन इसमें दुकानदारों की शिफ्टिंग नहीं होती है. दुकानदार भी जाना नहीं चाहते. सड़क पर उन्हें अधिक खरीदार मिल जाते हैं, नतीजा है कि वह भी शिफ्टिंग में रुचि नहीं दिखलाते.
वेंडिंग जोन बनकर तैयार लेकिन शिफ्टिंग धीमी
वहीं, बीच-बीच में अभियान चलाकर सड़कें साफ की जाती है लेकिन 24 घंटे भी यह सड़क साफ नहीं रह पाती. फिर दुकानें सज जाती हैं. झरिया के बनिया हीर में दो करोड़ की लागत से वेंडिंग जोन बना गया लेकिन कोई सुखद परिणाम नहीं दे पाया. नतीजा है कि झरिया की सड़कें आज भी जाम रहती है. शहर के कोहिनूर मैदान में एक करोड़ की लागत से वेंडिंग जोन बनकर तैयार है, लेकिन शिफ्टिंग की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है.
अभी तक नहीं हुआ उद्घाटन
बता दें कि 15 नवंबर को इसका उद्घाटन होना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से उद्घाटन नहीं हुआ. इस वेंडिंग जोन में सब्जी, मीट, मछली, फूल, फल आदि के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं. धनबाद शहर में कुल 4820 स्ट्रीट वेंडर रजिस्टर्ड है. इन वेंडरों को नगर विकास विभाग की ओर से पहचान पत्र निर्गत किया गया है. यहां लगभग 200 दुकानदारों की बैठने की व्यवस्था की गई है. दुकानदार भी यहां जाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. सड़क का अतिक्रमण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बड़ी समस्या बन गया है. एक तो सड़कें वही है और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पार्किंग जोन की भी धनबाद शहर में कोई व्यवस्था नहीं है. नतीजा है कि जहां-तहां वाहन खड़े रहते हैं, इस वजह से संकरी और अतिक्रमण सड़कों पर चलना दुश्वार होता है, दुर्घटनाएं भी अधिक होती है.
रिपोर्ट : शांभवी सिंह, धनबाद