धनबाद(DHANBAD): धनबाद में कोयले के अवैध धंधे के खिलाफ प्रशासनिक कारवाइयां ताबड़तोड़ जारी है. जिला टास्क फाॅर्स ने मोर्चा संभाल रखा है. लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. छापे डाले जा रहे है. अवैध कोयला लोड ट्रक जब्त हो रहे है. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम जिला खनन टास्क फोर्स ने कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह मोड में बड़े पैमाने पर जाँच अभियान चलाया. इसके साथ ही अवैध मुहानों को भी बंद करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कोयला तस्करी रुक नहीं रही है. कोयला तस्करों का सिंडिकेट सिर्फ झारखंड में ही नहीं, बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है. धनबाद से कोयले की तस्करी कर ऊंची कीमत पर दूसरे प्रदेशों में भेजा जा रहा है.
मंगलवार को कतरास में हुई बड़ी जांच
मंगलवार की जाँच की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार मंगलवार संध्या कतरास के श्यामडीह मोड़ में जिला खनन टास्क फोर्स ने माइनिंग इंस्पेक्टर विनोद कुमार प्रमाणिक तथा अंचल अधिकारी पुटकी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में श्यामडीह मोड़ पर ट्रक संख्या जेएच 10 ए.वाई. 7159, जेएच 10 बी.एस. 9703, जेएच 10 सी.पी. 9970, जेएच 10 ए.एस. 9703, जेएच 10 सी.टी. 8725 एवं ट्रक संख्या जेएच 10 बी.के. 3426 पर लदा लगभग 25 - 25 टन से अधिक अवैध कोयला पाया गया. जब इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयला से संबंधित कोई भी वैध कागजात या परिवहन चालान इत्यादि नहीं मिले. सभी ट्रक को कतरास थाना भेजा गया है और ट्रक के चालक, मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बरोरा में
बरोरा में हुई अवैध मुहानों की भराई
इधर, बरोरा में पुलिस और सीआईएसएफ की कड़ी सुरक्षा में कम से कम आधा दर्जन से अधिक अवैध कोयला मुहानों को डोजरिंग कर मजबूती से बंद किया गया. " रैट होल" मुहानों पर बड़े-बड़े और वजनदार बोल्डर डाले गए. जिससे कि कोयला तस्कर दोबारा मुहाना खोल नहीं सके. बरोरा क्षेत्र के ए एमपी कोलियरी के मुहानों को भी बंद किया गया. यह वही मुहाना है, जहां 10 दिन पूर्व 15 दिसंबर को लगभग एक दर्जन कोयला तस्कर खदान के भीतर जिंदा दफन होने से बच गए थे. दरअसल, मुहाना बंद करने के लिए टीम पहुंची थी. पत्थर और बोल्डर " रैट होल" पर डाले जा रहे थे कि भीतर से टोर्च की रोशनी और आवाज आई. उसके बाद काम रोक दिया गया, फिर तो साइकिल मोटरसाइकिल लेकर कोयला काटने वाले बाहर निकले. उसके बाद मुहाने की भराई की गई, लेकिन फिर कोयला चोरों ने मुहाना खोल लिया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो