धनबाद(DHANBAD) : दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ हवाले करने की मांग कर रही थी. लेकिन पुलिस ने काफी धैर्य और सूझबूझ से हालात पर काबू पा लिया. आरोपी को जेल के भीतर पहुंचाकर पुलिस टीम ने राहत की सांस ली. यह सब हुआ गुरुवार की शाम को. दरअसल ,दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के खिलाफ मोहल्ले की महिलाओं और अगल-बगल के लोगों का आक्रोश चरम पर था. धनबाद के जगजीवन नगर, हनुमान नगर में चार दिन पहले एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म हुआ था. दुष्कर्म करने का आरोप अजीत डोम पर लगा.
दुग्धा में बहन के घर से आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोप के मुताबिक दुष्कर्म करने के बाद अजीत डोम इलाका छोड़ दिया और वह बगल के जिले बोकारो के दुग्धा स्थित अपनी बहन के घर छिपा हुआ था. सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा. गुरुवार की शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कराया. इधर, आरोपी के जेल जाने की सूचना पर पीड़िता के परिजन और आसपास के लोगों की भीड़ जेल गेट पर पहुंच गई. लोग आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे. भीड़ में शामिल महिलाएं कह रही थी कि पुलिस आरोपी को उन्हें सौंप दे. हम लोग खुद उसके कुकर्म की सजा देंगे. पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी होने लगी. पुलिस को जेल गेट के भीतर आरोपी को भेजने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
युवती की मां ने क्या कहा था शिकायत में
युवती की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 22 दिसंबर की मध्य रात्रि को उसकी पुत्री शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. सुबह 4 बजे उसकी पुत्री घर से 20 मीटर की दूरी पर एक दुकान के पीछे मिली. पूछने पर उसने इशारे में बताया कि अजीत डोम ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. अजीत ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने घटना के संबंध में किसी को बताया तो उसके माता-पिता और उसका गला काट देगा. इधर, आरोपी की गिरफ्तारी से सरायढेला पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
विधायक राज सिन्हा भी परिजनों से मिले
गुरुवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी मोहल्ले में पहुंचे. परिजनों से मिले और मामले की जानकारी ली. उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से बात कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी अजीत डोम केंद्रीय अस्पताल में सफाई कर्मी है. महिलाओं का आरोप था कि अजीत डोम के परिवार के लोग मोहल्ले के लोगों को धमकी दे रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो