धनबाद(DHANBAD): ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के निर्देश पर 21 और 22 नवंबर को हड़ताल के लिये गुप्त मतदान मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ,जो 22 नवंबर शाम 5 बजे तक चलेगा. धनबाद में ईसीआरकेयू के तीनों शाखा के करीब सभी डिपो और कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें सभी रेल कर्मचारी बढ़- चढ़ के हिस्सा ले रहे है. युवा वर्ग और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. इसी वोटिंग के आधार पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन हड़ताल में जाने का निर्णय लेगा. वोटिंग को सफल करने के लिए धनबाद के तीनों शाखा के बीके दुबे,नेताजी सुभाष,सोमेन दत्ता,एन के खवास,आर के सिंह,सुदर्शन महतो,विश्वजीत मुखर्जी,इस्लाम अंसारी,प्रभाकर कुमार,प्रशांत बनर्जी,जेके साव,अजय कुमार सिंहा,चंद्रशेखर प्रसाद,विमान मंडल,सुरेंद्र चौहान,धीरेंद्र यादव,आर एन विश्वकर्मा,पिंटू नंदन,रंजीत कुमार यादव,अशोक कुमार प्रसाद,शिव जी प्रसाद,राजीव कुमार और सभी डिपो और कार्यालय के समस्त रेल कर्मचारी पूरे जोश खरोस के साथ लगे हुए है.
सभी डिपो और कार्यालय में बनाये गए हैं मतदान केंद्र
अबतक प्रत्येक महीने की 21 तारीख को नई पेंशन योजना को समाप्त कर सभी को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन, प्रदर्शन किया जाता रहा है. 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में रेलकर्मियों सहित अन्य केन्द्रीय और राज्य के कर्मचारियों,शिक्षक संघों, रक्षा मंत्रालय के सिविल कर्मचारियों आदि ने उपस्थित होकर पुरानी पेंशन की बहाली के लिए केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद भी सरकार की नींद नहीं टूटी है. 8 नवंबर को फेडरेशन के मुंबई सम्मेलन में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मियों द्वारा फेडरेशन के नेतृत्व में रेल हड़ताल की जाएगी. इस हड़ताल के लिए 21 और 22 नवंबर' 2023 को रेल कर्मियों से मतदान के जरिये उनकी हड़ताल पर राय जानने का प्रयास हो रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो