धनबाद(DHANBAD): बड़े बाप के बिगड़ैल बेटों की करतूत से लोगों का कलेजा फट रहा था. आंसुओं का सैलाब उमड़ रहा था. पिता कंधे पर बेटियों की अर्थी लेकर रो रहे थे. कह रहे थे कि माफ करना बेटियां, हम तुम लोगों को बचा नहीं सके. धनबाद के 8 लेन सड़क पर अशर्फी अस्पताल के निकट सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई थी. बच्चियों का शव जब गोमो सुभाष नगर लाया गया तो कोहराम मच गया. सोमवार की पूरी रात लोग शव के पास जम रहे. पूरी गोमो रेल नगरी में मातम पसर गया था. पिता जय होरो अपनी बेटियों की लाश कंधे पर लेकर जैसे ही निकलने लगे, मां शवों से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगी. मां बार-बार चिल्ला रही थी, बेटा मुझे छोड़कर कहां जा रही हो.
छोटा भाई तो लाश देख कांप रहा था
तुम्हारे बिना हम जी नहीं पाएंगे. छोटा भाई अपनी बहनों की लाश को देखकर कांप पर रहा था. यह दृश्य ऐसा था ,जो पत्थर दिल को भी पिघला रहा था. पिता बेटियों की लाश को कंधे पर उठाकर रो रहे थे. कहते जा रहे थे कि बेटियां मेरी गलती को माफ कर देना. तेरा पापा तुझको बचा नहीं पाया. गोमो से मृत बच्चियों की सहेलियां भी पहुंची और वह भी हो रही थी. शव यात्रा जहां-जहां से गुजर रही थी, लोगों की आंखों में आंसू छलक जा रहे थे. गोमो रतनपुर पहाड़ी के पास एक ही कब्र में दोनों बहनों को दफनाया गया. कब्रिस्तान के पादरी ने प्रार्थना कराकर ईसाई रीति रिवाज से दोनों बहनों की मिट्टी दिलवाई.
स्टंट और रील के चक्कर में रौंद दिया गया था बहनों को
सोमवार की दोपहर 8 लेन सड़क पर अशर्फी अस्पताल के पास बड़े बाप के बिगडै़ल बेटों ने स्टंट करने और रील बनाने के चक्कर में दूसरे लेन में जाकर स्कूटी पर सवार दोनों बच्चियों को रौंद दिया था. बड़ी बहन की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि छोटी बहन अस्पताल में जाकर मर गई. इस घटना ने लोगों को चिंता में दाल दिया है. गनीमत रही की स्कॉर्पियो चला रहे दोनों नाबालिक बच गए. गाड़ी का बैलून खुल गया और उनकी जान बच गई. गाडी तो लट्टू की तरह नाच कर पलट गई थी. भीड़ तो उनको हवाले करने की मांग कर रही थी लेकिन भला हो उस दुकानदार का, जिसने अपनी दुकान में बैठाकर पुलिस आने तक दोनों को सुरक्षित बचाए रखा. स्कॉर्पियो चला रहे नाबालिक बड़े बाप के बिगडै़ल बेटों ने एक हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया. धनबाद की सड़कों पर रात हो या दिन, स्टंट करने वाले लगातार देखे जा सकते है. प्रेशर हॉर्न की बाइक तो और लोगों को परेशान करती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो