धनबाद(DHANBAD): विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि 10 जनवरी से धनबाद चंद्रपुरा ट्रेन फिर से दौड़ेगी. इसके लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है. बुधवार को कतरास स्टेशन पर उन्होंने यह जानकारी दी. डीसी ट्रेन धनबाद से सुबह 7:30 बजे खुलेगी और 9:30 बजे चंद्रपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2:20 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे धनबाद पहुंचेगी .इस ट्रेन की धनबाद के लोग लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे.
विधायक का दावा 10 जनवरी से चलेगी यह ट्रेन
2017 में एक साथ 26 जोड़ी ट्रेन को बंद कर दिया गया था. इसके खिलाफ लंबी लड़ाई चली. फिर 15 फरवरी 2019 को इस रेल लाइन को चालू किया गया. लेकिन धनबाद चंद्रपुरा ट्रेन अभी तक नहीं चल पाई थी. लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने इसे चलाने की स्वीकृति दे दी है. इसके बाद धनबाद रेल मंडल से फीजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई थी. रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. विधायक ने दावा किया है कि 10 जनवरी से यह ट्रेन चलने लगेगी. 2017 में इस लाइन पर बंद हुई ट्रेन 2019 के चुनाव के पहले प्रारंभ की गई थी .रेल मंत्रालय की कार्रवाई को चुनाव से जोड़कर देखा गया था. फिर चुनाव आने वाला है और अब 10 जनवरी से धनबाद चंद्रपुरा ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है. कहा जा सकता है कि धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन की याद रेलवे मंत्रालय को तभी आती है, जब चुनाव का वक्त होता है. बहरहाल इस ट्रेन को लाइफ लाइन कहा जाता है. इस ट्रेन के चालू होने से लोगों को बड़ी सहूलियत होगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो