धनबाद(DHANBAD): साइबर अपराधियों को खदेड़ रहे पुलिस का एक जवान बराकर नदी में डूब गया है. गुरुवार रात तक उसकी खोजबीन हुई ,लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है. धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के मधुर सा, बेजराबाद बराकर नदी में यह घटना हुई है. देर रात तक स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस के टीम खोजबीन में जुटी रही. लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
अपराधी तो नदी पार कर फरार हो गया लेकिन जवान पानी में डूब गया
दरअसल धनबाद साइबर थाना की टीम को सूचना मिली थी कि मधुरसा के आसपास जंगली इलाकों में बड़ी संख्या में साइबर अपराधी ठगी का काम कर रहे हैं. सूचना पर साइबर पुलिस की एक टीम छापेमारी के लिए पहुंची. दोपहर बाद प्रतिबिंब ऐप के जरिए लोकेशन लिया और उसके बाद साइबर अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया गया. पुलिस को देख एक अपराधी बराकर नदी की तरफ भागने लगा. उस अपराधी के पीछे साइबर पुलिस का चालक संदीप मंडल व एक अन्य जवान दौड़ा. अपराधी खुद को घिरता देख बराकर नदी में कूद पड़ा. उसके साथ-साथ पीछा कर रहे दोनों जवान भी कूद पड़े. लेकिन अपराधी तो नदी पार कर फरार हो गया. नदी तैरकर एक जवान वापस आ गया, जबकि दूसरा संदीप मंडल पानी में डूब गया है. अब गोताखोरों की मदद से डूबे चालक की खोज की जाएगी.
धनबाद का टुंडी इलाका साइबर अपराधियों का चारागाह
साइबर अपराधियों के खिलाफ फिलहाल पुलिस का अभियान चल रहा है और प्रतिबिंब ऐप से जहां भी जानकारी मिल रही है, छापेमारी की जा रही है. धनबाद का टुंडी इलाका भी साइबर अपराधियों का चारागाह बन गया है .यहां बैठकर अपराधी देश के अन्य हिस्सों में भी ठगी कर रहे हैं. धनबाद के अगल-बगल जिलों में भी साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चल रहा है. धनबाद पूरे झारखंड में ठगी के लिए कॉल करने में दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर देवघर जिला है. हालांकि पुलिस की सक्रियता के बावजूद साइबर अपराधियों की सक्रियता में कमी दिख नहीं रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो