धनबाद(DHANBAD): बाइक में पीछे दो शॉकर की जगह 8 शॉकर लगाकर कोयला ढुलाई करने वालों पर पुलिस का चला डंडा. पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. एस एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग लगाकर कार्रवाई की गई है. बाइक साइकिल और स्कूटर पर कोयला ले जा रहे 9 को पकड़ा गया है. अभियान में कोयला लदी 32 बाइक, एक स्कूटर और 6 साइकिल को पकड़ा गया है. 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावे दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इन क्षेत्रों में पकड़ा गया बाइक और कोयला
पुलिस ने केंदुआ डीह थाना क्षेत्र से पांच बाइकों पर लदे 20 बोरा कोयला जब्त किया है. कतरास थाना क्षेत्र में पांच बाइक पर लदे कोयला जब्त हुआ है. तिसरा थाना क्षेत्र में चार साइकिल और 12 बोरी कोयला पकड़ा गया है .इसी तरह ईस्ट बसुरिया में एक बाइक और 5 क्विंटल कोयला जब्त हुआ है. धनसार थाना क्षेत्र में पांच मोटरसाइकिल पर लदे 20 बोरा कोयला पकड़ा गया है .राम कनाली में एक बाइक और दो क्विंटल कोयला जब्त हुआ है. पुटकी थाना क्षेत्र में भी कोयला पकड़ा गया है. भूली में भी चार बाइक और कोयला जब्त हुआ है. इसी तरह अन्य थाना क्षेत्र में भी कोयला पकड़ा गया है.
कोयला ढोने के लिए बाइक में लगाया गया देसी जुगाड़
दरअसल, यह कोयला या तो यहां के स्थानीय कोयला आधारित उद्योगों तक पहुंचाया जाता है या फिर डिपो में पहुंचा दिया जाता है. डिपो से यह कोयला बाहर की मंडियों तक भेजा जाता है. कोयला ढोने के लिए बाइक में देसी जुगाड़ लगाया जाता है .पीछे दो शॉकर की जगह आठ लगाए जाते हैं और बाइक को मालवाहक का शक्ल दे दिया जाता है. यह काम विशेष गराज में ही होता है. सब मैकेनिक यह काम नहीं कर सकते हैं .इन बाइक में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होता. पुलिस अगर पकड़ती भी है तो कोयला ढोने वाले बाइक छोड़कर भाग जाते हैं.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो