धनबाद(DHANBAD): केवल शहर और शहर के बाहर ही नहीं, धनबाद मंडल कारा पर भी धनबाद पुलिस की कड़ी निगाह है. जेल के भीतर बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके पहले जेल से ही गैंग ऑपरेट करने की लगातार सूचनाएं आ रही थी. फिलहाल अमन सिंह धनबाद जेल में ही बंद है. प्रिंस खान के लोग भी धनबाद जेल में है. अभी हाल ही में प्रिंस खान गैंग के "स्लीपर सेल" विकास सिंह को पुलिस ने जेल भेजा. यह कार्रवाई धनबाद पुलिस ने की जबकि प्रिंस खान का कथित मेजर नसीम अंसारी को गोविंदपुर पुलिस ने जेल भेजा है. ऐसे में फिलहाल धनबाद जेल में कई दबंग अपराधी बंद है. जेल से फिर कोई गैंग ऑपरेट ना हो, इसके लिए भी पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी को अलग-अलग सेल में रखे जाने की सूचना है.
धनबाद जेल प्रशासन को बजानी पड़ी थी पगली घंटी
धनबाद जेल में कुछ दिन पहले प्रिंस खान और संजीव सिंह समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी. मारपीट इतनी बढ़ गई थी कि जेल प्रशासन को पगली घंटी बजानी पड़ी थी. उसके बाद पुलिस लाइन से लेकर थानों की पुलिस जेल पहुंची और तब जाकर हालात पर नियंत्रण पाया जा सका था. इसके बाद तो कई बंदियो को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया था. फिलहाल धनबाद जेल में गुटो में बंटे अपराधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. धनबाद के करोबारियों को आश्वासन देने के बाद धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ पिल कर पड़ गई है. प्रिंस खान गैंग के "स्लीपर सेल" के रूप में चिन्हित विकास सिंह को सलाखों के पीछे भेज चुकी है. प्रिंस खान का कथित शूटर मेजर बन कर लोगों को धमका रहा था, वह भी अभी जेल में है. पुलिस कई पुराने मामलों को भी खंगालना शुरू कर दिया है. इस वजह से कई लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. गैंग्स के अन्य "स्लीपर सेल" पर भी पुलिस की नजर गड़ी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो